विवेक पाण्डेय
सत्यार्थ नयुज
लखीमपुर खीरी
मझगई पुलिस का नया कारनामा
मझगई एसो अवध राज सिंह सेंगर के जाते ही बेलगाम हुई मझगई पुलिस
मझगई खीरी।
बीती रात मझगई थाने की गाड़ी ने एक स्कूल टीचर को मारी टक्कर टक्कर इतनी जोरदार थी बाइक थाने की गाड़ी के पहियों के नीचे रौंद डाली किस्मती टीचर बाल बाल बचा मौके पे पहुंचे परिजनो ने मझगई प्रभारी कुशवाहा जी को सी यू जी नंबर पर फोन करते रहे प्रभारी महोदय सोते रहे फोन उठाने की तकलीफ नही करी। परिजनो ने परेशान होकर एसपी महोदय को फोन करके निघासन पुलिस की मदत से घायल टीचर को अस्पताल पहुंचाया। सूत्रों की माने तो मझगई पुलिस दारू के नशे में धुत नज़र आई रात १बजकर३० मिनट पे गस्त के नाम पर लोगों की रक्षा करने निकलती है पुलिस या जान से मारने के लिए।आखिर मझगई पुलिस इतनी लापारवाही से बेलगाम कैसे हो सकती है। कप्तान साहब एक नज़र मझगई पुलिस स्टेशन पर डाल लीजिए जिससे छेत्र के लोगों को राहत की सास मिल सके। आखिर देखना रोचक अब होगा मझगई पुलिस पर एक आम नागरिक की तरह कार्यवाही होती है या नही। मझगई पुलिस के हाल में ही नए प्रभारी आते ही हल्का न.१से हल्का न.३तक कच्ची शराब जुआ खनन बहुत गलत प्रतिकिरियायो पर अंकुश लगाने में नाकाम हो रही मझगई पुलिस।
सूत्रों की माने तो अध्यापक का नाम भूपेंन्द्र है जो गायत्री विद्यालय निघासन मे अध्यापन कार्य करता है.