सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ़ के बैनर तले आज 21वे दिन भी धरना जारी रहा सरकार व भामाशाह के बिच में ट्रॉमा सेंटर निर्माण में आ रही गतिरोध को शीघ्र निपटारा करके आम जनता के हित में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण शीघ्र करने तक शांतिपूर्वक अनिश्चितकालीन धरने को अब कल से उग्र आंदोलन किया जाएगा। आज उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया धरना स्थल पर आज भी सैंकड़ों नागरिकों की उपस्थित रही जिसमें पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया,राजेन्द्र स्वामी श्रीडूंगरगढ़,आशिष जाड़ीवाल हरि सिखवाल,डॉ सीमा जैन,डॉ चेतन स्वामी प्रकाश गांधी,अयूब तँवर,मुकेश ज्याणी,श्यामसुंदर आर्य,भंवरलाल प्रजापत ,मदनलाल प्रजापत,,जावेद बहलीम ,शौक़ीम काजी सांवरमल सहू मनोज तावनिया, हीरालाल साँखला,चुन्नीलाल टाडा,अनमोल मोदी,तिलोकाराम मेघवाल ,मोहनलाल भादू,करण जाड़ीवाल,शेखर रैगर,आरिफ चुनघर धर्माराम कूकना,देवेंद्र स्वामी,गायत्री मेघवाल,दुर्गा प्रजापत सहित समस्त ट्रॉमा सेंटर निर्माण समिति सदस्य उपस्थित रहे।