Advertisement

सत्यार्थ न्यूज फिरोजाबाद के ब्यूरो चीफ की मेहनत रंग लाई, गांधी पार्क का होगा काया पलट,अधिकारियों का अचानक निरीक्षण 

संवाददाता  कवि, लेखक एवं पत्रकार परितोष अरोरा फिरोजाबाद
सत्यार्थ न्यूज फिरोजाबाद

सत्यार्थ न्यूज फिरोजाबाद के ब्यूरो चीफ की मेहनत रंग लाई,
गांधी पार्क का होगा काया पलट,अधिकारियों का अचानक निरीक्षण 


* खबर विस्तार से*
गांधी पार्क का हाल बेहाल, सत्यार्थ न्यूज की खबर ने किया कमाल के अंतर्गगत आज दोपहर निगम के आलाधिकारियों के एवं अपने उच्च अधिकारियों के एक साथ निरीक्षण ने ,एक नई उम्मीद जगा दी ,सत्यार्थ न्यूज द्वारा कई बार खबर प्रसारित की गई
ज्यादातर व्यायाम मशीन के टूटने ,खराब होने ,सफाई व्यवस्था, स्वास्थ्य एटीएम मशीन का मृतवत खड़े रहना ,बंदरों का उत्पात ,असमाजिक तत्वों का आवागमन , वृद्धाश्रम का धीमी गति से निर्माण जैसे तमाम गंभीर मुद्दों पर सत्यार्थ न्यूज ने लिखा , बताया था
सुबह शाम टहलने आने जाने वालो को होने वाली दिक्कत, गांधी पार्क के बाहर लगे कैमरों का खराब होना
यह सब कारण ,अकारण ही तनाव देते थे , कोई भी इस पर ध्यान दे रहा था
लाखो की रकम से लगी ,पेड़ो पर लगी लाइट व्यवस्था ,कुछ ही समय फुस्स हो गई
धीरे धीरे पार्क की रौनक घट रही थी लोगो की जुबान पर हर समय
पार्क की बदहाली की बात रहती थी
आज की कार्यवाही से लगता है कुछ होगा ,कुछ होगा ,कुछ होगा
* *संवादाता कवि लेखक एवं पत्रकार ब्यूरो चीफ सत्यार्थ न्यूज फिरोजाबाद

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!