सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.ड्यूटी पर तैनात व्यक्ति मिला अचेत अवस्था में, अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
बीकानेर ड्यूटी पर गए व्यक्ति की अचानक मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना जेएनवीसी थाना क्षेत्र के टिडी अनुसंधान केन्द्र पवनपुरी में 2 नवम्बर की रात की है। जहां पर ड्यूटी पर तैनात राजेश कुमार शर्मा पुत्र तुलसीराम की अचानक मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के पिता उदित शर्मा ने मर्ग दर्ज करवायी है। परिवादी ने बताया कि उसके पिता की टिडी अनुसंधान केन्द्र पर ड्यूटी थी। ड्यूटी के दौरान उसके पिता तैनात थे। जब जाप्ता केन्द्र पर आया तो उसके पिता अचेत अवस्था में मिले। जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
2.अवैध हथियार सहित युवक गिरफ्तार
गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में थाना की टीम ने एक 19 वर्षीय युवक को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। गंगाशहर थाना के उप निरीक्षक नरेन्द्रसिंह ने गंगाशहर के रामेदव कॉलोनी स्थित शिव धारा आरओ प्लांट के पास भीनासर के अमरपुरा बास निवासी रेंवतराम उर्फ रोहित पुत्र ब्रजलाल कुम्हार को एक अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मामले में जांच गंगाशहर थाना के सहायक उप निरीक्षक लाभुराम को सौंपी गई है।
3.एमडी का सप्लायर चढ़ा पुलिस के हत्थे, पांच माह से था फरार
पांचू पुलिस ने एमडी के सप्लायर को गिरफ्तार किया है, जो पिछले पांच माह से फरार चल रहा था। यह कार्रवाई पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में थानाधिकारी रामकेश मीणा व उनकी टीम द्वारा की गई। टीम ने अवैध मादक पदार्थ के प्रकरण में पुलिस थाना नोखा में वांछित पिछले 05 माह से फरार आरोपी संतोष पुत्र हेमाराम जाति जाट उम्र 29 वर्ष निवासी केङली को गिरफ्तार किया । पुलिस के अनुसार 28 मई 2024 को थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा द्वारा आरोपी फुलाराम व राधेश्याम निवासीगण सथेरण पीएस श्रीबालाजी जिला नागौर के कब्जे से 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी व एक बिना नम्बर मोटरसाईकिल जप्त कर प्रकरण दर्ज किया था। जिसका अनुसंधान रामकेश मीणा थानाधिकारी पांचू को सुपुर्द किया गया। आरोपी फुलाराम व राधेश्याम से अनुसंधान व पुछताछ की तो मादक पदार्थ संतोष, नेपालराम, अनिल व आसाराम के साथ लाना बताया। जिस पर आरोपी फुलारामस्खरा,धेश्याम नेपालराम, अनिल को बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है। पुलिस थाना नोखा के अवैध मादक पदार्थ के प्रकरण में मादक पदार्थ सप्लायर्स वाछित आरोपी संतोष पुत्र हेमाराम जाति जाट उम्र 29 वर्ष निवासी केड़ली पुलिस थाना नोखा को आज गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है।
4.महिला के साथ मारपीट, सात लोग नामजद
बीकानेर। महिला को रोककर उसके साथ तलवार, लाठी व सरीयों से मारपीट करने के मामले में तीन महिलाओं सहित सात नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला बीछवाल थाना क्षेत्र का है। जहां बीछवाल थाना क्षेत्र के शोभासर गांव निवासी शान्ति देवी पत्नी देवराम ने बीछवाल थाना में परिवाद दिया है कि आरोपीगण कमल, विकी पुत्र कालुराम, विकी पुत्र हिराराम, रमेश, कालूराम की पत्नी, मीरा व सुनीता ने प्रार्थिया को रोककर उसके साथ तलवार, लाठी व सरियों से मारपीट की। मामले में पुलिस ने परिवाद के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच बीछवाल थाना के सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश कर रहे हैं।
5.मारपीट कर होटल के गल्ले से पैसे निकाले
बीकानेर। मारपीट कर होटल के गल्ले से पैसे निकाल ले जाने का मामला पांचू पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला जांगलू निवासी शिवरतन राहड़ ने साईंसर निवासी श्यामसुंदर पुत्र जस्साराम बिश्नोई व दो-तीन अन्य के खिलाफ दर्ज करवाया है। घटना पांचू से बीकानेर सड़क मार्ग रोही जांगलू की है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की एलानिया धमकियां दी। उसके बाद आरोपी होटल के गल्ले से बिक्री के 2570 रुपए निकाल ले गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
6.चौकी पर बैठे भाईयों के साथ मारपीट, वार कर सिर फोड़ा
बीकानेर। घर में चौकी पर बैठे दो भाईयों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बंबलु निवासी अनोपसिंह पुत्र भरतसिंह ने दो लोगों के खिलाफ जामसर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। घटना 30 अक्टूबर की शाम सात बजे की है। परिवादी ने बताया कि उसका भाई सुरेन्द्र सिंह व चाचा का लड़का सवाई सिंह उसके घर में चौकी पर बैठे बाते कर रहे थे। उस दौरान बंबलु निवासी गुमान सिंह पुत्र किशन सिंह और प्रभु सिंह पुत्र जगमाल उसकी बाखल में आये। आरोप है कि प्रभुसिंह ने उसके भाई को पकड़ लिया तथा गुमान सिंह ने लोहे की सींगों वाली चौसंगी से सुरेन्द्र सिंह के सिर पर चोट मारी। जिससे सुरेन्द्र सिंह के सिर में खून बहने लगा। फिर गुमान सिंह और प्रभुसिंह ने सवाईसिंह व सुरेन्द्र सिंह को पकड़ कर मारपीट करने लगे। शोर-शराबा होने पर परिवादी के पिता भरतसिंह और परिवादी का भाई मनोहर सिंह भागकर आये तो आरोपी वहां से भाग गये। परिवादी ने बताया कि हम कैंपर गाड़ी से सुरेन्द्र सिंह को पीबीएम अस्पताल लेकर गये, जहां उसका ईलाज चल रहा है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
7.लेनदेन का विवाद, महिला और उसके पति को घेरकर की पिटाई, चार लोग नामजद
पैसों के लेनदेन के विवाद में पति-पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला वाल्मिकी बस्ती काली माता मंदिर के पास हरिजनों की बड़ी गुवाड़ निवासी रुपचंद पुत्र मुलचंद ने दिलीप ओमप्रकाश,सावन,राजवीर व दो-तीन अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी के अनुसार घटना एक नवंबर की है। परिवादी का आरोप है कि एक नवंबर शाम चार बजे उसकी गली में रहने वाले दिलीप कुमार, जिससे उसने पैसे उधार ले रखे है, पैसों की बात को लेकर उसके घर के बाहर मुख्य गेट के आगे दिलीप ओमप्रकाश सावन,राजवीर व दो-तीन अन्य लोगों ने मिलकर उसकी पत्नी व उसके साथ पाईप,डंडों व धाप-मुक्कों से मारपीट की। जिससे उसकी पत्नी व उसे गंभीर चोटे लगी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
8.बहन-भाई के साथ मारपीट, स्त्री लज्जा भंग करने का आरोप
बीकानेर। हथियार व कैंपर गाड़ी से गेट तोड़कर घर में घुसकर मारपीट करना और स्त्री लज्जा भंग करने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला 33 वर्षीय विवाहिता ने नोखा निवासी अभिषेक पुत्र श्यामसुंदर रेगर, विक्रम पुत्र मनोज खीचड़, सुनील पुत्र मदन बिश्नोई, पवन पुत्र मदन खीचड़, बनिया निवासी दिनेश बिश्नोई, किशन खीचड़ पुत्र मनोज व पांच-सात अन्य के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादिया का आरोप है कि आरोपी हथियार, लाठी व कैंपर गाड़ी से गेट को तोड़कर जबरदस्ती घर में घुसे और परिवादिया व उसके भाई के साथ मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने परिवादिया की स्त्री लज्जा भंग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
9.सोलर प्लांट में चोरी
बीकानेर। जिले के गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित सोलर प्लांट में चोरी की वारदात होना सामने आया है। इस संबंध में रणधीसर निवासी जितेन्द्र सिंह ने रणधीसर निवासी अजीज खां राजूराम, शहजाद, सोनु खां सुरजड़ा निवासी बलवीर सिंह व सात-आठ अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि घटना 31 अक्टूबर रात की है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 31 अक्टूबर की रात को दो पिकअप गाड़ी व एक बोलेरो कैंपर गाड़ी प्लांट के अंदर दिखाई दी। जिसमें कुल 124 सोलर प्लेट्स चोरी कर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
10. युवक के साथ मारपीट, सोने की चेन तोड़ी और युवक को जबरदस्ती गाड़ी में ले जाने का मामला
नापासर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक के साथ मारपीट कर उसकी सोने की चेन तोड़ने और एक अन्य युवक को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर ले जाने की घटना हुई है। इस संबंध में कोटगेट थाना क्षेत्र के निवासी मांगीलाल पुत्र सुगनाराम बिश्नोई ने भवानी सिंह और 15-20 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता के अनुसार, घटना 2 नवंबर की है, जब जयपुर-गंगानगर बाईपास रोड स्थित गणगौर होटल, रोही हिम्मतासर के पास आरोपियों ने उसे घेरकर मारपीट की। इस दौरान बीच-बचाव करने आए इमरान नामक युवक के साथ भी मारपीट की गई। आरोपियों ने मारपीट के दौरान मांगीलाल की गले से सोने की चेन छीन ली और अजहरूदीन कोहरी नामक युवक को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर ले गए। घटना के बाद मांगीलाल ने नापासर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच एएसआई संतोषनाथ को सौंपी गई है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
11.बीकानेर के इस वार्ड पार्षद के घर के बाहर खड़ी कार में की तोड़फोड़
बीकानेर। नयाशहर थाना इलाके में शनिवार देर रात एक घर के आगे खड़ी गाड़ी में तोड़फोड़ कर तीन-चार जने रुपए निकाल ले गए। शहर के अंदरूनी क्षेत्र में इस वारदात से रात को अफरा-तफरी मची होने की सूचना पर नयाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार भुट्टों का बास निवासी शहजाद अली ने मोईन भाटी, दानिश भाटी व सोहिन के खिलाफ दी रिपोर्ट में बताया कि शनिवार रात को पार्षद रमजान कच्छावा के घर के आगे गाड़ी को खड़ी कर के अंदर चला गया तभी आरोपियों ने आकर गाड़ी को तोड़ना शुरू कर दिया उन्होंने गाड़ी में रखे डेढ़ लाख रुपये भी निकाल लिए।
12.स्कूटी पर जा रही महिला के गले से तोड़ी चैन।
नयाशहर थाने में लालाणी व्यासों का चौक में रहने वाले आशीष कुमार पुत्र सत्यनारायण बिस्सा ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि 2 नवंबर को रात करीब 10.50 बजे उसकी पत्नी स्कूटी से घर आ रही थी। तो दो अज्ञात मोटरसाईकिल सवारों ने उसके गले में पहली हुई सोने की चैन तोड़कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई राकेश गोदारा को दी है।
13.युवक पर किया हमला, चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज।
सदर थाने में मेहरो का मोहल्ला निवासी 44 वर्षीय तुलसी देवी पुत्री पन्नालाल मेहरा ने चार युवकों के खिलाफ आरोप लगाए। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि सुभाष, सुनील, आयुष व डेहली 2 नवबंर को रात को राहुल पर हमला कर दिया। तीन चार दोस्त जो इन्द्रा कॉलोनी निवासी है व दो अन्य को राहुल नहीं पहचानता पर पाईपों से वार किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार को दी है।
14.लावरवाही से चलाई कैंपर, मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल।
नोखा थाने में पांचू निवासी 33 वर्षीय कैलाश सुथार पुत्र जेठाराम सुथार ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि कैंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने बताया कि तेज व लापरवाही से गाड़ी चलाकर टक्कर मारी जिससे परिवादी के भाई की मौत हो गई व दो अन्य साथी घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामेश्वर लाल को सौंप दी है।
15.खेत में घुसकर बाड़ में लगाई आग, मामला दर्ज।
गजनेर थाने में जयनारायण व्यास कॉलोनी निवासी अमित पुत्र लाभूराम विश्नोई ने अशोक सुथार उसके पिता रतनलाल, माणकराम, भैराराम, पुत्रगण आसुराम सुथार व सात आठ अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने 22 अक्टूबर को शाम 7 बजे एकराय होकर उसके खेत में घुसे और पट्टियां तोड़कर तारबंदी तोड़कर बाड़ में आग लगा दी। आरोपियों ने देख लेने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल ललित सिंह को दी है।
16.होटल संचालक से मारपीट कर छीन लिए रूपए।
बज्जू थाने में बिहार के रहने वाले मुकेश कुमार पुत्र किनो माहोतो पटेल ने रिछपाल, बजरंग, चेतराम, सुरेश विश्नोई निवासी मोडायत के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने बताया कि वह हाल में आरडी 931 बज्जू फांटा पर एक होटल का संचालन कर रहा है। 2 नवंबर को करीब 10 बजे आरोपी उसकी होटल पर आए और गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। उससे रूपए छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई प्रेमसिंह को दी है।
17.गाड़ी तोड़कर केश ले भागे, चार भाईयों सहित पांच पर आरोप।
हदां थाना क्षेत्र में मोडिया निवासी 26 वर्षीय छैलूसिंह पुत्र सतुसिंह राजपूत ने मामला दर्ज करवाते हुए नोखड़ा निवासी सागसिंह व बाबूसिंह पुत्र शैतानसिंह, विक्रम व मनोज पुत्र पप्पूसिंह, बाबूगिरी पुत्र शंकरगिरी के खिलाफ आरोप लगाए। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसके भाई के साथ मारपीट की व गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए उसकी गाड़ी से केश लेकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई रामस्वरूप को दी है।