दीकनाखेड़ा से दीपना खेड़ा सड़क निर्माण अधूरा 1.18 करोड़ से दीपना खेड़ा से दीकनाखेडा तक बनना था ग्रेवल रोड खस्ता हालत से ग्रामीण परेशान
रिपोर्टर -देवेन्द्र विश्वकर्मा
जिला विदिशा तहसील सिरोंज क्षेत्र के ग्राम दीपना खेड़ा से दीकना खेड़ा तक रास्ते की हालत खराब है एक साल से ग्रेवल रोड अधूरा पड़ा हुआ है 3 किलोमीटर लंबे इस ग्रेवल रोड को कुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे द्वारा 1 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से ग्रेवल रोड स्वीकृत करवाया था लेकिन ठेकेदार की मनमर्जी के कारण अब ये ग्रेवल रोड ग्रामीणों को मुसीबत बन गया है यहां से राहगीरों को निकलने में कई तरह की परेशानियां हो रही है रास्ते में जगह-जगह गड्ढे हैं मोटे-मोटे गोल्डरों के कारण राहगीर फिसल कर गिर रहे हैं उनके गाड़ी के टायर पंचर हो रहे हैं यह रास्ता लगभग दो दर्जन गांवों को सिरोंज से जोड़ता है यहां से सिरोंज जाने वालों वाले लोगों की दूरी लगभग 10 किलोमीटर कम हो जाती है
स्थानीय ग्रामीण रवि रघुवंशी ने बताया की लगभग छै महीने से मार्ग अधूरा पड़ा हुआ है जिस कारण आने जाने वाले गाड़ीयों से गिरकर घायल हो रहे हैं और गाड़ीयां मिट रही और बरषात में तो कीचड़ इतनी थी की निकलना ही मुश्किल था हैं एक और राहगीर ने बताया की हमारा इस मार्ग से रोज का आना जाना है गाड़ी तो टूट ही रही हैं साथ में टायर पंचर हो जाते हैं और कभी कभी अन वैलैंस होने पर गिर भी जाते हैं मार्ग का कार्य शीघ्र चालू होना चाहिए
स्टेटमेंट –
आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है इस संबध में माननीय विधायक जी एवं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करायेंगे एवं शीघ्र काम चालू करवाया जायेगा
राजेश प्रभाकर भाजपा महामंत्री मंडल पथरिया
बरषात की वजह से काम रूका था कल से काम शुरु हो जायेगा
ठेकेदार नरेंद्र राजपूत
लोकेशन – *सिरोंज जिला विदिशा
रिपोर्टर -देवेन्द्र विश्वकर्मा