हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ का पूर्व विधायक राणा ने महाआरती से किया शुभारंभ
सुसनेर नगर की स्थापना से पूर्व विराजित श्री खेड़ापति हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना और मंदिर निर्माण की कहानी भी अद्भुत है
सोमवार
सत्यार्थ न्यूज
ब्यूरो चीफ से मनोज कुमार माली सुसनेर,सोयत कला
सुसनेर नगर की जीवनदायिनी कंठाल नदी के किनारे मेला ग्राउंड के समीप स्थित क्षेत्र एवं दूरदराज के हनुमान भक्तों के आस्था का केंद्र श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर मठ में 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह ने विधि विधान एवं पूजन तथा महाआरती के साथ प्रारम्भ किया गया
रामायण पाठ में मंदिर समिति के अध्यक्ष रामसिंह काँवल, पदाधिकारी और सदस्य टेकचंद गहलोत, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया, गोविंद राठोर, रामेश्वर सोनी, दीपक गिर, कैलाश जायसवाल, नंदलाल माली, हरिनारायण टेलर आदि शामिल हुए। रविवार 03 नवम्बर भाई दूज से पण्डित गोविंद शर्मा के द्वारा पूरे विधिविधान एवं मंत्रोच्चार से शुरू हुआ। यह अखंड रामायण पाठ बिना विश्राम के निरंतर वर्ष भर चलेगा
श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर के अध्यक्ष रामसिंह काँवल एवं वरिष्ठ कार्यसमिति सदस्य टेकचंद गहलोत ने बताया कि सुसनेर नगर के साथ साथ देश और विश्व की सुख शांति की कामना करते हुए श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन विगत 5 वर्षों से नगरवासियों एवं आसपास के हनुमान भक्तों के सहयोग से निरंतर किया जा रहा है, जो रविवार को 6 वर्ष में प्रवेश के साथ इस रामायण पारायण का प्रारम्भ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान भक्त पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह के प्रथम पाठ से शुरुआत की गई है
श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में लगातार 6 वर्ष में प्रवेश के साथ हो रहे इस रामायण पाठ के कारण वातावरण में दिव्य शक्ति का वास होगा। जिससे प्रभु श्रीराम और हनुमान की कृपा से शहर में आनेवाली मुसीबत से लोगों को निजात मिलेगी और क्षेत्र में खुशहाली का वास होगा। सुसनेर नगर की स्थापना से पूर्व विराजित श्री खेड़ापति हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना और मंदिर निर्माण की कहानी भी अद्भुत है। मंदिर के बारे में नगर के कवि डॉक्टर रामप्रताप भावसार सुसनेरी के अनुसार उक्त प्रतिमा एक हज़ार वर्ष से अधिक प्राचीन होकर चमत्कारीक है