सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
कोटासर श्री करणी गौशाला के भामाशाह परम गौ भक्त (रिटायर्ड सीआरपीएफ कमांडो) श्री निहालचंद धारणिया सांवतसर हाल बीकानेर एवं परम गौ भक्त श्री रामस्वरूप जी खीचड़ कुचोर अगुणी हाल बीकानेर खीचड़ परिवार नूतन गृह प्रवेश का निमंत्रण देने हेतु गौशाला में पधारे। गौशाला में गौ वंश को एक पेटि गुड़ की पावन सेवा समर्पित की तथा गौशाला कमेटी को नूतन गृह प्रवेश पर आमंत्रित करने पर गौशाला कमेटी ने अग्रिम बधाई देते धन्यवाद ज्ञापित किया है तथा घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की मनोकामना करते हुए गौशाला में पधारे भामाशाहों का दुपट्टा गौशाला स्मृति चिन्ह देकर सम्मान करते हुए कर आभार जताया