सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ़ के बैनर तले आज 20वे दिन भी धरना जारी रहा सरकार व भामाशाह के बिच में ट्रॉमा सेंटर निर्माण में आ रही गतिरोध को शीघ्र निपटारा करके आम जनता के हित में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण शीघ्र करने तक शांतिपूर्वक अनिश्चितकालीन धरने स्थल पर बैठे रहेंगे धरना स्थल पर सैंकड़ों नागरिकों की उपस्थित रही जिसमें राजेंद्र स्वामी श्रीडूंगरगढ़,आशिष जाड़ीवाल,प्रकाश गांधी अयूब तँवर,कॉमरेड भंवरलाल प्रजापत,मदनलाल प्रजापत,रामकिशन गावड़िया,जावेद बहलीम जगदीश तिवाड़ी,प्रभुराम स्वामी,शौकीन काजी,छात्र नेता मुकेश ज्याणी S f I जितेंद्र मारू,चुन्नीलाल टाडा,राजेन्द्र मेघवाल नोसरिया,तिलोकाराम मेघवाल जिलाध्यक्ष भीमसेना,हरिराम बाना,सुनील जैन,रवि बारूपाल,सोनू धानिया,श्रवण सोनी,नारायण राजपरोहित,हेमंत कच्छावा,जहान्वी कच्छावा,रुचिका सहित समस्त ट्रॉमा सेंटर निर्माण समिति सदस्य उपस्थित रहे।