* हमारी संस्कृति गो आधारित रहीं है परमहंस प्रज्ञानानंद सरस्वती
सत्यार्थ न्यूज
ब्यूरो चीफ से मनोज कुमार माली सुसनेर सोयत कला
सुसनेर नगर के समीपगौ अभ्यारण सलारिया में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन संवत 2081 से घोषित गो रक्षा वर्ष के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 209 वे दिवस पर श्रोताओं को संबोधित करते हुए स्वामी गोपालानंद जी सरस्वती महाराज ने बताया कि गायमाता के पंचगव्य का महत्त्व बताते हुए बच्चे के जन्म के समय उसकी किस प्रकार नाल काटना चाहिए उसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्ति की नाभी सबसे मत्त्वपूर्ण है और जन्म के समय उसके काटने की विधि ही उसके जीवन की दिशा बनाती है
209 वें दिवस पर पूज्य परमहंस प्रज्ञानानंद जी महाराज ने अपने अधिर्वाचन कहां कि यहूदी,, ईसाई एवं मुस्लिम ये तीनों ही एक पंथ है और इनके धर्म गुरुओं ने शाकाहार ग्रहण करने की बात कही है और इजरायल के यहूदी तो पूर्व में सोने के नन्दी की पूजा करते आएं है लेकिन इनके अनुयाई आज मांसाहार भक्षण कर रहें है
पूज्य महाराज जी ने आगे कहां की हमारी संस्कृति गो आधारित रहीं है लेकिन हरित क्रांति के नाम से हमारी गो आधारित कृषि को नष्ट कर हमें विदेशी कंपनियों पर निराश्रित कर दिया है जिसके कारण हमारा किसान आर्थिक बोझ में दबकर अपने परिवार सहित सम्पूर्ण भारत के प्राणियों को रोगी बना रहन है इसलिए हमें इन सब संकट से बचना है तो पुनः गो कृषि की ओर लौटना होगा
गो कृपा कथा में स्वामी महेशानंद जी महाराजजी पूरी,ओम प्रकाश जी दण्डी स्वामी जी वाना आश्रम,पूज्य योगेश दास जी सुरभि शक्तिपीठ गांधीनगर गुजरात एवं भैरू महाराज, मेवाड़ का सानिध्य मिला
गो अभयारण्य में चल रहें एक वर्षीय वेद लक्षणा गो नवरात्रि महोत्सव के द्वितीय दिवस प्रभातफेरी एवं गो पूजन के साथ प्रारम्भ हुआ और प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक आयुर्वेद एवं पंचगव्य सम्मेलन पूज्य परमहंस प्रज्ञानानंद सरस्वती के पावन सानिध्य एवं श्री मेघराज जैन पूर्व गो संवर्धन बोर्ड अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद की अध्यक्षता में आयजित हुआ़ जिसमें मेवालाल पाटीदार गायत्रीधाम सेंधवा, वैद्य प्रज्ञान त्रिपाठी वरिष्ठ पंचगांव विशेषज्ञ उज्जैन, वैद्य राधिका माहेश्वरी, राकेश निहाल जोधपुर,,श्री सुधीर गोयल सेवाधाम उज्जैन,,श्री सुनील मानसिंहका सदस्य जीव जन्तु कल्याण बोर्ड गो विज्ञान अनुसंधान केन्द्र देवलापार एवं श्री जोराराम गो परिषद जोधपुर का मार्गदर्शन मिला
208 वे दिवस पर चुनरी पृथ्वीराज सिंह चौहान की नगरी अजयमेरू(राजस्थान) से
एक वर्षीय गोकृपा कथा के 209 वें दिवस पर चुनरी यात्रा राजस्थान के अजयमेरू से श्रीमति राजकंवर के परिवार की ओर से अपने नगर,राज्य एवं देश के जन कल्याण के लिए गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया