Advertisement

विधायक भतीजे शिक्षक ने गल्ला व्यापारी के साथ मारपीट कर रुपए छीने

शिवम सिंह

बांदा। बबेरू विधायक के भतीजे शिक्षक तरुन यादव ने बीते दिन चिल्ला थाना क्षेत्र के अतरहट गांव निवासी शंकर गुप्ता पुत्र राम खेलावन गुप्ता जो कि गल्ले का कारोबार करता है,उसके साथ में मारपीट करके रुपए छीने।पीड़ित ने बताया कि उसको बीती दिनों शाम को तरून यादव पुत्र नंदा यादव निवासी पपरेन्दा ने फोन करके लामा पपरेन्दा के बीच मंन्दिर के पास बुलाया।वह मोटरसाइकिल से उक्त स्थान पर पहुँचा तो वहा पर तरून यादव तथा उसके दो अज्ञात व्यक्ति एक काली स्कार्पियो में बैठे शराब पी रहे थे।उसने उक्त तरून यादव से कहा कि बताओ क्या बात है, इस समय मेरा बड़ा भाई लवकुश गुप्ता अवनि परिधि अस्पताल में भर्ती है और मैं अपने भाई लवकुश के इलाज के लिए बांदा जा रहा हूं। इतने में उक्त तरून यादव व उसके साथियो ने मिलकर उसको कालर पकडकर घसीटते हुए मारने पीटने लगा तथा गला दबाकर हत्या का प्रयास किया तथा उसकी जेब में पड़ा हुआ 1,20,000/- रुपये (एक लाख बीस हजार रूपये) छीन लिया और उसको गम्भीर रूप से मारपीट करके व रूपये छीन कर भाग गये।पीड़ित गम्भीर अवस्था में बांदा आया, बांदा आकर पूरी बात अपने भाई आनन्द कुमार को बताया तब उसके भाई आनन्द कुमार ने 112 नं0- पुलिस को सूचना दिया। तब 112 नं० पुलिस मौके पर आयी और 112 नं0 वालो ने चिल्ला पुलिस को फोन किया और चिल्ला थानाध्यक्ष ने पीड़ित को मौके पर बुलाया मौके पर पहुंचने के बाद चिल्ला पुलिस ने कहा कि वह क्षेत्र कोतवाली देहात के क्षेत्राधिकार में आता है। इसके बाद कोतवाली देहात पुलिस मौके में आयी और उसको थाना कोतवाली देहात गये और उसकी चोटों का डाक्टरी परीक्षण थाना कोतवाली देहात पुलिस ने कराया। लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की गयी। उक्त लोग गुण्डा व दबंग किस्म के व्यक्ति है। तथा कभी भी उसके तथा उसके भाइयो के साथ कोई भी घटना कर सकते है।पीड़ित ने बताया कि उक्त तरुन यादव चित्रकूट जनपद के विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!