• काशी के फूलों से चार महीने तक महकेगा महाकुंभ, इस बार खास होगी सजावट…
वाराणसी : प्रयागराज में अगले वर्ष आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं, और इसके लिए काशी के फूलों की भारी मांग उठी है। महाकुंभ स्थल समेत पूरे प्रयागराज को सुंदर और सुगंधित बनाने के लिए नर्सरियों को 15 लाख से अधिक फूलों और सजावटी पौधों के ऑर्डर मिले हैं। इन फूलों का उपयोग न सिर्फ कुंभ मेला क्षेत्र में, बल्कि शहर के प्रमुख स्थलों, पार्कों, सड़कों, चौराहों, एयरपोर्ट और हाईकोर्ट की सजावट में भी किया जाएगा।
बनारस के फूलों की बढ़ती मांग को देखते हुए स्थानीय नर्सरी संचालक, जैसे दिनेश कुमार मौर्या और संतोष, नें अपनी नर्सरियों में उत्पादन बढ़ा दिया है। मेला क्षेत्र में 15 नवंबर से सजावट के लिए फूलों के गमले रखना शुरू कर दिया जाएगा, जो दिसंबर से मार्च तक लगे रहेंगे। इस वर्ष महाकुंभ के लिए खासतौर पर वेल, गुलाब, कामीनी, चांदनी, गुलदावरी, डहेलिया, मेरीगोल्ड, नेरियम और गेंदा के विभिन्न किस्मों की मांग अधिक है। साथ ही, सजावटी पौधों में एरिका पॉम, स्पाइंडल लीली, पीस लीली, बम्बू, धन लक्ष्मी, विष्णु कमल, और रेड मंचीरा शामिल हैं।