जिला बाल कल्याण परिषद पलवल की चेयरपर्सन ने आंचल-छाया वात्सल्य मंदिर बघौला के बच्चों के साथ मनाई दिवाली
-संस्था में रह रहे बच्चों से वार्तालाप कर संस्था द्वारा दी जारी सुविधाओं की ली जानकारी-
पलवल-31 अक्तूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
जिला बाल कल्याण परिषद पलवल की चेयरपर्सन अनु वशिष्ठï ने बुधवार को अनाथ बच्चों के उत्थान एवं कल्याण को समर्पित संस्था आंचल-छाया वात्सल्य मंदिर बघौला में पहुंचकर बच्चों के साथ दिवाली मनाई। इस मौके पर उनके साथ जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर, डा. महेश, मनोज गोयल, रामेश्वर रावत, सुरजीत सिंह, कृष्ण मुरारी आदि मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने वहां रह रहे सभी बच्चों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए मिठाई वितरित की। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ भोजन भी किया।
चेयरपर्सन अनु वशिष्ठï ने आंचल छाया संस्था में बच्चों के रहने, भोजन व्यवस्था, पेयजलापूर्ति, साफ-सफाई तथा विद्युत आपूर्ति आदि सुविधाओं की स्थिति सहित अन्य सुख-सुविधाओं का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंचल छाया में रह रहे बच्चों से वार्तालाप कर उनकी शिक्षा और रहन-सहन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। आंचल-छाया के दौरे के दौरान चेयरपर्सन अनु वशिष्ठï ने संस्था की आवश्यकताओं के बारे में संस्था के पदाधिकारियों से विचार-विमर्श भी किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के द्वारा बनाए गए मनमोहक बैग, सूट व अन्य सामान का अवलोकन कर उनकी प्रशंसा भी की।
इस दौरान आंचल-छाया की अध्यक्ष मां संतोष देवी मौजूद रहीं। उन्होंने चेयरपर्सन अनु वशिष्ठ को संस्था में रह रहे बच्चों को दी जा रही मूलभूत सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया।