Advertisement

बच्ची का खिल उठा चेहरा जब पटाखा बाजार के सुरक्षा ऑडिट दौरान एएसपी ने मिट्टी के दिए खरीद कर कराई बोहनी,

बच्ची का खिल उठा चेहरा जब पटाखा बाजार के सुरक्षा ऑडिट दौरान एएसपी ने मिट्टी के दिए खरीद कर कराई बोहनी,

एडिशनल एसपी ने कहा “लोकल कुम्हारों से मिट्टी के दिए खरीदकर करें सपोर्ट, खुशियों से भरी हो सबकी दीपावली”

संवाददाता सूरज यादव

गौरेला पेंड्रा मरवाही। आगामी त्यौहार दीपावली के मद्देनजर पटाखों की खरीददारी के लिए लोग भारी संख्या में बाजारों में उमड़ रहे हैं इसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक जीपीएम राजेश कुकरेजा के निर्देश पर गौरेला और पेंड्रा स्थित पटाखा बाजार का सुरक्षा ऑडिट करने जीपीएम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बारी बारी से पटाखा बाजार का निरीक्षण किया जहां कुछ दुकानदार नियमों के अनुरूप दुकान संचालित करते नहीं पाए गए जिन्हें तत्काल सुरक्षा संबंधी कमियों को ठीक करवाने कड़ाई की गई और मौके पर कमियों को पूरा करवाया गया। सभी पटाखा दुकानदारों के अग्निशामक यंत्र भी चेक किए गए साथ ही टेंट वालों के साथ बिजली की वायरिंग में खुले कटे तारों को लेकर निरीक्षण भी किया गया और जहां कमी दिखी उसे तत्काल सुधार करने कहा गया।

वहीं गौरेला पटाखा बाजार में ऑडिट के दौरान एक नन्ही बच्ची छोटा सा स्टॉल लगाकर मिट्टी के दिए बेच रही थी जिसे देखकर एडिशनल एसपी ओम चंदेल द्वारा बच्ची का हाल-चाल पूछने पर उसने बताया कि स्कूलों की छुट्टी है और वह अपनी मां के साथ दिए बेच कर सहयोग कर रही है पर आज बोहनी नहीं हो पाई है। यह सुनकर एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने स्वयं दिए और बाती खरीदकर बच्ची की बोहनी कराई और साथ ही वहां उपस्थित सभी लोगों को दिए खरीदने की अपील की साथ ही सबको लोकल स्ट्रीट वेंडर्स से मिट्टी के दिए लेने की अपील करते हुए कहा कि सबकी दीपावली हो खुशियों से भरी इसलिए लोकल स्ट्रीट वेंडर्स से से करें खरीददारी। उनके इस कार्य की उपस्थित सभी लोगों ने सराहना करते हुए दिए खरीदे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!