देश प्रदेश की दिन भर की बड़ी खबरें…..
➡️ राजस्थान : सीकर के लक्ष्मणगढ़ में सड़क हादसा
• हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 12
• तेज रफ्तार बस के पुलिया से टकराने पर हुआ हादसा
• घटना में 30 से ज्यादा लोग हुए घायल
• 2 गंभीर घायलों को जयपुर के SMS अस्पताल में किया रैफर
• SMS अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में चल रहा घायलों का इलाज
• अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी,ट्रोमा प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ के निर्देशन में चल रहा इलाज
➡️ मध्य प्रदेश के सागर में खाद की खरीद को लेकर जमकर लात, घूसे चले और कुर्सियां भी टूटीं ।
➡️बहराइच : बहराइच के महाराजगंज में हिंसा का मामला।हिंसा करने वाले आरोपियों की धर पकड़ जारी।पुलिस ने 6 और आरोपियों को गिरफ्तार किया।5 हरदी के, 1 फखरपुर का रहने वाला है आरोपी।आफताब, आशुतोष, निसार और आरिफ गिरफ्तार।आरोपी एजाजुल, सुलेमान को भी किया गिरफ्तार।सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को भेजा गया जेल।
➡️ ‘सनातनी पर्व आते ही आलोचना करने वाले सक्रिय हो जाते हैं..’ दिवाली की आतिशबाजी पर सवाल उठाने वालों को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिया जवाबM।
➡लखनऊ : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट, भाजपा सरकार के करोड़ों के निवेश के दावे खोखले-अखिलेश, औद्योगिक विकास के लिए कोई जमीन चिन्हित नहीं-अखिलेश, न कोई जमीन चिन्हित है, न ही घोषित की है- अखिलेश, ‘सपा सरकार में चिन्हित जमीनें उद्योगों को दी जा रही है’, उसी को घुमा-फिराकर उद्योगों को दिया जा रहा है-अखिलेश, ये तो लैंड-यूज़ बदलने जैसी हेराफेरी का घपला है- अखिलेश, यही झूठी भाजपाई राजनीति का सबसे बड़ा सच है-अखिलेश, भाजपाई दावों के आधार में कोई जमीन नहीं होती है-अखिलेश
➡लखनऊ : राजधानी में दीपावली के दिन UPMRC देगा सेवाएं, दीपावली पर सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे चलेगी मेट्रो, गोवर्धन पूजा में कॉरिडोर में पतंगबाजी न करें-UPMRC, सेवाओं के समय में परिवर्तन केवल दीपावली के दिन, अन्य दिनों में सुबह 6 से रात 10 बजे तक संचालन।
➡लखनऊ : यूपी के 24 PPS अफसर IPS पद पर प्रमोट , यूपी पुलिस कैडर को 24 नए IPS अफसर मिले, PPS से IPS बने अफसरों का नोटिफिकेशन जारी, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की।
➡लखनऊ : धनतेरस को लेकर हज़रतगंज पुलिस की फुट पेट्रोलिंग, DCP सेंट्रल ने पुलिसकर्मियों के साथ की फुट पेट्रोलिंग, ADCP, ACP समेत महिला पुलिसकर्मी भी रही मौजूद, त्योहारों के मद्देनजर बाजारों में की फूट पेट्रोलिंग, ड्रोन से हजरतगंज इलाके में सुरक्षा व्यवस्था परखी, कई किलोमीटर तक की पुलिस ने फूट पेट्रोलिंग की, ट्रैफिक रूल्स को लेकर लोगों को दी गई हिदायत।
➡लखनऊ : लखनऊ कमिश्नरेट में 11 पुलिसकर्मी लाइन हाज़िर , DCP पूर्वी शशांक सिंह ने की बड़ी कार्रवाई, PGI एडिशनल इंस्पेक्टर अमित सिंह लाइन हाज़िर , एसआई कमता चौकी इंचार्ज हर्षित मान लाइन हाज़िर , गोमतीनगर के एसआई राकेश चौरसिया लाइन हाज़िर , PGI थाने के सब इंस्पेक्टर गोविंद ओझा लाइन हाज़िर , आशियाना में तैनात हेड कांस्टेबल संदीप शर्मा लाइन हाज़िर , PGI थाने में तैनात हेड कांस्टेबल मुकीम लाइन हाज़िर , आशियाना में तैनात हेड कांस्टेबल अशोक शर्मा लाइन हाज़िर , चिनहट थाने में तैनात हेड कांस्टेबल लाइन हाज़िर , विभूतिखंड थाने मे तैनात कांस्टेबल सत्येंद्र राय लाइन हाज़िर , गोमतीनगर विस्तार थाने मे तैनात कांस्टेबल गुलाब चन्द्र लाइन हाज़िर , गोमतीनगर थाने में तैनात कांस्टेबल अंजलि शर्मा लाइन हाज़िर।
➡लखनऊ : दीपावली से पहले शहर में सजी पटाखों की दुकानें , शहर के प्रमुख स्थानों पर पटाखों की बाजार लगी, पटाखों की दुकानों में नए-नए तरीके के पटाखे बिक रहे , बच्चों के लिए किंडर जॉय स्पाइडर-मैन डोरेमोन जैसे पटाखे , आईटी चौराहा स्थित रामाधीन लॉन में पटाखों की दुकानें, पटाखे की खरीद को लेकर पटाखा मंडी में लोगों की भीड़ , पटाखा बाजारों में इस बार 80% पटाखें प्रदूषण मुक्त।
➡अयोध्या : रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव की भव्य तैयारियां, बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी आए नजर, इकबाल अंसारी भी भगवान राम के गुन गाते नजर आ रहे, आज अयोध्या सजी है तो भगवान राम की देन-इकबाल अंसारी, अयोध्या में जो भी कार्य हो रहे योगी सरकार की देन- इकबाल।
➡अयोध्या : दीपोत्सव के लिए रामनगरी सज धजकर तैयार, रामनगरी में भव्यता के अलौकिक दर्शन होंगे, सरयू घाटों पर 25 लाख दीप होंगे प्रज्ज्वलित, सरयू के 55 घाटों पर 28 लाख दीप बिछाए गए, 25 लाख दीप प्रज्जवलित कर रिकॉर्ड बनाने की योजना, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को फूलों से सजाया गया, फूलों और दीपों से सजे मंदिर के भक्त दर्शन करेंगे, रामकथा पार्क में रामदरबार सज धजकर तैयार हुआ, रामदरबार की सजावट राजमहल की तर्ज पर की गई।
➡लखनऊ : एक लाख का इनामी अंकित यादव हुआ अरेस्ट, सुल्तानपुर में ज्वेलरी शॉप में की थी डकैती, वांछित अभियुक्त अंकित यादव गिरफ्तार हुआ, कब्जे से 755 ग्राम चांदी, कैश भी बरामद हुआ।
➡प्रयागराज : पूर्व आईजी डीके पंडा से 381 करोड़ की ठगी का प्रयास, ऑनलाइन ट्रेडिंग से कमाए पैसे उनके खाते में नहीं आए , पूर्व IG डीके पंडा ने धूमनगंज थाने में दर्ज कराया केस।
➡मुरादाबाद : पुलिस सिपाही ने सर्विस गन से खुद को मारी गोली, घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, पुलिस सिपाही ने चौकी के अंदर ही खुद को मारी गोली, मौके पर महिला कांस्टेबल थी, पूछताछ की जा रही है, गलशहीद थाना इलाके के रोडवेज चौकी का मामला।
➡कानपुर : निजी हॉस्पिटलों की आशा बहूओं के साथ गठजोड़, कमीशन के लालच में निज़ी अस्पताल भेजे जाते हैं मरीज़ सरकारी से निज़ी अस्पताल भेजे जाते मरीज़, रीजों की मौत के बाद दो हॉस्पिटल सीज हुए थे, उसी बिल्डिंग में नाम बदलकर फिर से हॉस्पिटल चालू।
निज़ी अस्पताल में आशा बहूओं को दिया 1 कैलेंडर, बैग, पहले माही और GMC के नाम से चलते थे हॉस्पिटल, अब मां और शिवा के नाम से शुरू किए गए हॉस्पिटल,, सवालों पर फोन पर ACMO सुबोध का गोलमोल जवाब, घाटमपुर CHC में गिफ्ट सहित बैठी आशा बहू।
➡कन्नौज : दुष्कर्म के आरोपी नवाब सिंह हिस्ट्रीशीटर घोषित, पुलिस ने नवाब सिंह यादव हिस्ट्रीशीट खोली, नीलू यादव की भी पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोली, नवाब यादव पर रेप,मारपीट समेत 11 मुकदमे, नीलू यादव पर भी कन्नौज में 20 मुकदमे।
➡वाराणसी : धनतेरस और दीपावली पर बढ़ी फूलों की डिमांड, वाराणसी के फूल मंडियों में उमड़ी खरीदारों की भीड़, अच्छी बारिश से फूलों की ज्यादा ऊपज , इस बार महंगाई का नहीं पड़ा फूलों पर असर , विगत वर्ष के अपेक्षा सस्ते दाम पर बिक रहे फूल , गेंदें, कमल के साथ गुलाब के फूल की ज्यादा डिमांड।
➡मुरादाबाद : दूध विक्रेता का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, वीडियो में दूध में थूकता नज़र आ रहा दूध विक्रेता, दूध के बर्तन में थूकता नज़र आ रहा दूध विक्रेता, दूध लेने वाले प्रदीप गुप्ता के घर दूध देने गया था, एसपी सिटी ने जांच कराकर कार्रवाई की कही बात।कोतवाली कटघर इलाक़े के देवापुर की घटना।
➡कन्नौज : डीएम, एसपी ने जिला जेल का किया निरीक्षण, दोनों अफसरों ने जेल की बैरकों का किया निरीक्षण, SP अमित कुमार आनंद ने बंदियों की जानी समस्या, डीएम ने व्यवसायिक प्रशिक्षण का लिया जायज़ा, बीमार बंदियों को बेहतर चिकित्सा देने के निर्देश, महिला बंदियों से भी अफसरों ने पूछताछ की।
➡कन्नौज : CMS डॉ.शक्ति बसु ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया, दीपावली के चलते इमरजेंसी सेवाएं दुरुस्त करने में जुटे , सीएमएस डॉ शक्तिबसु ने आपातकालीन व्यवस्थाएं देखी, जिला अस्पताल के स्टाफ के साथ बैठक कर दिए निर्देश, पर्व के दौरान जिम्मेदारी से ड्यूटी करने के दिए निर्देश, vbदवाओं समेत अन्य खामियों को CMS ने कराया दुरुस्त।
➡बहराइच :बहराइच के महाराजगंज में हिंसा का मामला, हिंसा करने वाले आरोपियों की धर पकड़ जारी, पुलिस ने 6 और आरोपियों को गिरफ्तार किया, 5 हरदी के, 1 फखरपुर का रहने वाला है आरोपी, आफताब, आशुतोष, निसार और आरिफ गिरफ्तार, आरोपी एजाजुल, सुलेमान को भी किया गिरफ्तार, सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को भेजा गया जेल, बहराइच के थाना हरदी पुलिस ने की गिरफ्तारी।
➡प्रयागराज : पूर्व आईजी डीके पंडा से 381 करोड़ की ठगी का प्रयास, ऑनलाइन ट्रेडिंग से कमाए पैसे उनके खाते में नहीं आए , पूर्व IG डीके पंडा ने धूमनगंज थाने में दर्ज कराया केस, लंदन की ट्रेडिंग में 8 लाख रुपए निवेश किए थे- पंडा, आरव नाम के व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल पर बात की थी, टैक्स ट्रांजेक्शन फीस के नाम पर 8 लाख जमा कराए-पंडा, ट्रैडिंग कंपनी फिन्नी एक्स ग्रुप डाट कॉम पर ठगी का आरोप।
➡दिल्ली : दिल्ली में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा, मतीन अहमद के बेटे-बहू ने आप पार्टी ज्वॉइन की, अरविंद केजरीवाल ने दोनों को पार्टी ज्वॉइन कराई।
➡दिल्ली : दिल्ली में आर्थिक गतिविधियों को और मिलेगा बढ़ावा, 111 और दुकानों को 24 घंटे खोलने को दी गई मंजूरी, व्यवसायिक प्रतिष्ठान,शॉप, रिटेल ट्रेड,बिजनेस कैटेगरी की, दिल्ली के अंदर रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे-CM, अबतक 700 से अधिक दुकानों को सरकार ने मंजूरी दी।
➡अहमदाबाद : अदाणी एंटरप्राइजेज ने अर्ध-वार्षिक EBIDTA की घोषणा की, AEL ने 8,654 करोड़ का अर्ध-वार्षिक EBIDTA दर्ज किया , कोर इंफ्रा व्यवसायों के मजबूत प्रदर्शन से लगातार समर्थन, साल-दर-साल आधार पर EBIDTA 85% की वृद्धि के साथ दर्ज, 5,233 करोड़ रुपये का अर्ध-वार्षिक ईबीआईडीटीए दर्ज किया है, ANIL,AAHL में क्षमता वृद्धि,परिसंपत्ति उपयोग में वृद्धि।
➡अहमदाबाद : अदाणी पोर्ट्स ने दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा की, PAT सालाना आधार पर 42% बढ़कर 5,520 करोड़ पहुंचा, कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 1,762 करोड़ रुपए रहा-APSEZ, जुलाई-सितंबर 2024-25 की अवधि में आय बढ़कर 7,372.37 करोड़ , जो एक साल पहले की तिमाही में 6,951.86 करोड़ रुपये थी, समीक्षाधीन अवधि में कुल खर्च घटकर 4,433.96 करोड़ रुपए हुआ, गोपालपुर पोर्ट और एस्ट्रो ऑफशोर का अधिग्रहण पूरा-APSEZ, 2 नए पोर्ट रियायत समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं-APSEZ