सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
गौशाला के भामाशाह पर्यावरण प्रेमी श्री रमेश कुमार जी बोहरा बीकानेर ने अपने घर पर एक गिर नस्ल का नंदी की मन से सेवा करते हुए पाल पोश कर बड़ा कर आज गौशाला को समर्पित किया इस पर गौशाला कमेटी ने आभार व्यक्त किया। कमेटी ने बताया कि बोहरा शुरू से ही गो सेवार्थ सुंदर मार्गदर्शन कर रहे हैं प्रतिवर्ष गौ सेवा के नवनीत प्रयोजन करवाते रहते हैं। गौ सेवा के साथ-साथ गौशाला में पर्यावरण का संदेश देते हुए सैकड़ो पौधे लगवा कर गौशाला परिसर का सौंदर्यीकरण करवाया। पक्षियों के लिए जितने भी गौशाला में पानी के पालसिए स्थापित किए एक वर्ष में दो बार नवरात्रि के शुभ अवसर पर गोसखाओ के साथ मिलकर नौ दिवसीय गौ सेवा भंडारा का आयोजन करवाते हैं एवं वह सेवार्थ तरबूज कटिंग की आधुनिक मशीन भी आपकी प्रेरणा से समर्पित की गई है। आज फिर नंदी के साथ- साथ तीन बड़ी अलमुनियम की बालटिया समर्पित की।