डैफोडिल्स एकाडेमी ,करकेंद में निशुल्क बाल हृदय जाॅच शिविर।
ब्यूरो चीफ तबरेज अंसारी
करकेंद- धनबाद-झारखंड
करकेंद बाजार स्थित डैफोडिलस एकाडेमी,करकेंद मे निशुल्क बाल हृदय जाॅच शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल एवं प्राइभेट स्कूल एसोसिएशन, धनबाद के संयुक्त सहयोग से किया गया। इस निशुल्क शिविर में करीब 297 छात्र-छात्राओ का हृदय का जाॅच किया गया।
यह जाॅच, प्रोजेक्ट हेड कोडिनेटर ,गौरव दत्ता एवं उनके सहयोगी स्क्रीनिंग एक्सपर्ट्स निरंजन तृपाठी, प्रतिमा ,एवं राधिका द्वारा किया गया। गौरव दत्ता ने सभी को हृदय रोग के वारे में विशेष जानकारी देते हुए बताए कि जन्मजात हृदय रोग बच्चों में मृत्यु का एक प्रमुख कारण है। भारत में हर बर्ष तीन लाख बच्चे इस बीमारी के साथ जन्म लेते है, जिनमें पहले बर्ष में 25% की मृत्यु हो जाती है। बाकि 75% मानसिक एवं शारीरिक विकास में बाधाओ का सामना करते है,जो उन्हे समाज एवं परिवार के लिए बोझ बना देता है। विद्यालय प्राचार्य तापस बनर्जी ने इसे एक सफल कार्यक्रम बताया । उन्होंने इस निशुल्क शिविर के लिए गौरव दत्ता एवं उनके सहयोगियो का शुक्रिया अदा किए एवं आकर्षक गिफ्ट देकर सम्मानित किए। कार्यक्रम को अनुशासित तरीके से सफल बनाने में विधालय उप प्राचार्य देवाशीष मुखर्जी, कुलजीत कौर, डोली प्रसाद, शिल्पा सिंह, एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ का सराहनीय योगदान रहा।