सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
नर नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक धनराज (जस्सू रोड़ा वाले) ने बताया है की हर साल की भांति इस वर्ष भी संस्था की तरफ से दीपावली के पावन पर्व पर संस्थान के अंतर्गत गोद लिए हुए सभी जरूरतमंद परिवारों के घर मिठाई, नमकीन, पूजन सामग्री, दीपक और बच्चों के लिए नए कपड़े संस्थान के सहयोगकर्ताओ के सहयोग से और सेवादारों अथक प्रयास से संस्थान अध्यक्ष सुषमा श्याम करनानी और आनंद जोशी की देख रेख मे प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को पहुंचाए गए। धनराज जस्सू ने बताया कि नर नारायण सेवा संस्थान ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के आस पास के गांवो के अलावा बीकानेर, बाड़मेर, अलवर से भी जरूरत मंद परिवार गोद ले रखा है। इन सभी जरूरत मंद परिवारों मे प्रत्येक महीने तय समय पर राशन सामग्री भी पहुंचाई जाती है संस्थान ने सभी को दीपावली की शुभकानाओं देते हुए सभी से अपील की आप भी किसी असहाय जरूरत मंद के जीवन मे दीपावली की खुशियाँ पहुंचाने का नेक कार्य जरूर करे