राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच जिलाध्यक्ष सोनभद्र के तत्वाधान में हो रहा है सफाई
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र/घोरावल स्थानीय तहसील में स्थित अति प्रसिद्ध लोकप्रिय धर्मस्थल शिवद्वार धाम पर राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच जिलाध्यक्ष सोनभद्र आदरणीय विनीत तिवारी जी के सकुशल नेतृत्व में मंगलवार को सुबह ८:३० बजे देव दीपावली महापर्व को दृष्टिगत साफ सफाई किया गया बताते चले 28 वर्ष के युवा नेता विनीत तिवारी जी लंबे समय से पर्यटक विकाश, सामाजिक,धार्मिक,ऐतिहासिक आम जनमानस के समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में संबंधित मंत्री एवं प्रशासनिक सचिव से अपने जिले के लिए मांग करते रहते हैं मंगलवार को कार्तिक कृष्ण पक्ष धनतेरस के दिन युवा अधिकार मंच जिलाध्यक्ष सोनभद्र विनीत तिवारी अपने सहयोगियों एवं सफाई कर्मचारियों को लेकर साफ सफाई किए रिपोर्टिंग के दौरान विनीत तिवारी द्वारा बताया गया कि धर्मस्थल शिवद्वार जनपद सोनभद्र का लोकप्रिय धर्मस्थल है जहा साफ सफाई के संबंध में डीपीआरओ महोदय सोनभद्र से मेरी बात हुई जिसके फलस्वरूप एडीओ पंचायत घोरावल ने 6 सफाई कर्मचारियों को भी नियुक्त किए जिसके लिए डीपीआरओ सोनभद्र को दिल के गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं साफ सफाई कार्यक्रम में राजेंद्र पाल,अमित मिश्रा,मुरारी,अरविंद, मनीष,सियाराम आदि सामाजिक व्यक्ति के साथ अन्य सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे