सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
ट्रॉमा निर्माण सघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ़ द्वारा आज 14वें दिन भी धरना जारी रहा आज भी सैकड़ों की संख्या में नागरिकों की उपस्थिति दर्ज कराई गई। ट्रॉमा सेंटर निर्माण में हो रही देरी पर चिन्ता जताई गई। तथा मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार साहब को तहसील कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा जल्दी ही भामाशाह और प्रशासन मिलकर समस्या का समाधान निकाले यह धरना किसी के विरुद्ध में नही है। यह धारणा केवल ट्रॉमा सेंटर निर्माण कार्य शुरू करवाने के पक्ष में है आमजन का आक्रोश देखते हुए ट्रॉमा सेंटर निर्माण समिति ने निर्णय लिया है कि (एम ओ यू) होने के बाद (mou)के मुताबिक ट्रॉमा सेंटर निर्माण कार्य शुरू करें। अन्यथा ट्रोमा निमार्ण कार्य शुरू नहीं होने तक धरना जारी रहेगा आज सोमवार को धरनास्थल पर सैकड़ों नागरिकों ने उपस्थिती दर्ज करवाई जिसमें सम्मिलित मुख्य हरिप्रसाद सिखवाल प्रकाश गांधी राजाराम गोदारा,राजेंद्र स्वामी,रामकिशन गावड़िया,अयुब तंवर आशीष जाड़िवाल,जावेद बेहलिम,अबू साहिल बूटा,भंवर लाल प्रजापत चुन्नीलाल टांडा ,बाबूलाल रेगर,भारत लखासर ओमप्रकाश,विकास चावरिया,रमेश चावरिया,मदनलाल प्रजापति लक्ष्मण जाखड़,मामराज मेघवाल,कोलिश सिखवाल गिरधारी जाखड़,संग्राम सिंह,शौकीन,लक्ष्मण सियाग कमल किशोर सोनी शंकर लाल पुनिया,रणजीत गोदारा,नाथू नाथ सिद्ध देवेंद्र स्वामी,मनोज कुमार नई,राजीव आत्रय एडवोकेट रवि बारूपाल नानूराम,रामप्रसाद साहू सहित अनेक नागरिक शामिल हुए।