कांकेर जिला छोटे से लेकर बड़े- बड़े गांव में आज कल लाल ईट का व्यपार जारी है पर इस पर कोई कार्यवाही नही होने के चलते व्यपार अधिक फल फूल रहा है
सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर पुनीत मरकाम कांकेर
कोरर क्षेत्र के छोटे-छोटे गांव में ईट का अधिक मात्रा में बनाया जाना जिसके चलते रेत का भी अवैध तरीके से उत्खनन अधिक बड़ रहा है जिस पर कोई खनिज विभाग की कोई कार्यवाही नजर नही आ रहा है जिसके चलते रेत माफिया अधिक मात्रा मे रेत की ढुलाई करना शुरू कर दिये है अब तो ये आलम है की सुबह सुबह 4 बजे से शाम रात तक रेत की सप्लाई टेक्टर के माधियम से जारी है इन पर कोई कार्यवाही नही होने के कारण ये अपना सीना तानकर कारोबार को धड़ल्ले से चलाया जा रहे है जिसके चलते खनिज विभाग को अधिक मात्रा में चूना लग रहा है अब इस पर अंकुश लगाना जरूरी हो गया है पर अधिकारी नजर अंदाज कर रहे है इन पर कार्यवाही नही कर रहे है इस पर वन विभाग का भी लापरवाही देखने को मिल रहा है जब लाल ईट का भट्ट पकाया जाता है जिसमे पेड़ों की अधिक मात्रा मे कटाई किया जाता है पर इन पर भी वन विभाग की नज़र नही पड़ती जिसके चलते पेड़ों की अधिक कटाई कर ईट भट्टो मे झोक दिया जाता है