सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीयों से “वोकल फॉर लोकल” अभियान को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए स्वदेशी उत्पाद खरीदने का आग्रह किया। वोकल फ़ॉर लोकल का मतलब है कि देश में बनी चीज़ों को केवल खरीदना ही नहीं बल्कि उनका गर्व से प्रचार भी करना वोकल फ़ॉर लोकल,देश का एक मिशन है।इसका मकसद है कि देश में वस्तुओं का उत्पादन आत्मनिर्भरता और आपूर्ति में आत्मनिर्भरता हासिल की जाए।साथ ही,उत्पादित वस्तुओं की खपत में भी बढ़ोतरी की जाए। इसी क्रम के श्रीडूंगरगढ के बालाजी वर्क शॉप आप सभी के लिए दीपावली के पावन पर्व लेकर आया है ढेरों आकर्षक उपहारों के साथ हाथों से टाटा स्टील से बनी वजनदार अलमारी,सन्दूक बक्सा अन्य प्रोडक्ट बहुत ही विफयती रेट में अलमारी घर के सबसे जरूरी समान में से एक है, क्योंकि इसमें आप अपने घर में इधर-उधर फैले हुए कपड़ों से लेकर पैसे और जरूरी डोक्यूमेंट जैसी सारी चीजें आसानी से रख सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी मजबूत क्वालिटी की अलमारी लेने की सोच रहे है। तो कही और क्यों जाना जब अपने ही शहर में बेस्ट क्वालिटी मजबूत आलमारी टाटा स्टील से बनी हुई सबसे विफायती रेट में मिल रही है। बालाजी वर्क शॉप जहाँ आपको एक से बढकर एक डिजाइन शानदार अलमारी वजनदार अलमारी,दीवार फ्रेम,संदूक बक्सा उपलब्ध है।अलमारी हो या बक्सा आपको उसमे लॉकर मिलता हैं। जिसमें आप अपने घर का जरूरी और किमती समान आसानी से बेफिक्र हो कर रख सकते हैं। इन सभी अलमारी को बेहद मजबूत क्वालिटी की स्टिल से बनाया गया हैं जिसकी वजह से यह काफी मजबूत हैं और इसी वजह से यह सालों साल खराब नहीं होती हैं। इन वार्डरॉब में आपको ड्युअल स्टोरेज मिलती है,जो डोर और ड्रावर के साथ आती है। इसी वजह से यह शादनार अलमारी हर घर के Furniture के लिए पहली पसंद है। इन वार्डरॉब को आप अपने घर के बेडरूम में आसानी से यूज कर सकते हैं। तो चलिए देखते हैं इन स्टील से बनी अलमारी की कीमत सिर्फ 8000 से शुरू सन्दूक बक्सा 6000 से शुरू साथ ही अभी धनतेसर व दीपावली के महापर्व पर आकर्षक उपहार के साथ व विशेष छूट पर मिल रही है। प्रतेयक 10 अलमारी की खरीद होने पर एक लक्की ड्रॉ कूपन भी दिया जाएगा । जिसमे आपको एक लेपटॉप बेग सहित हजारों रुपये के आकर्षक उपहार मिलेंगे।तो देर किस बात की आज जी शॉपिंग करे और अपने घर ले आये खुशियों की अलमारी मौका कहि हाथ से ना निकल जाए ।
नियम व शर्ते:-
1. 10 अलमारी की खरीद होने पर एक लक्की ड्रॉ कूपन निकाला जाएगा कूपन में एक लेपटॉप बेग सहित रुपये 5000 +दीपावली गिफ्ट
2.लक्की ड्रॉ विनर की घोषणा 2 नम्बर 2024 को की जाएगी
पता- अपना होटल के सामने वाली गली,कालू बास, कालू रोड,श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर
सम्पर्क .
📱भंवर लाल सिंवर – 9784840153
📱सीता राम सिंवर – 9887345281