सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*=============================*
*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: शाह बोले- 2026 में बंगाल में भाजपा सरकार; धुंध में छिपा ताजमहल; जयशंकर ने कहा- दिन में कारोबार, रात में आतंक बर्दाश्त नहीं*
*1* आज पीएम मोदी स्पेनिश समकक्ष के साथ आएंगे वडोदरा, गुजरात को मिलेगी विमान फैक्टरी समेत करोड़ो की सौगात
*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 70 वर्ष और इससे अधिक उम्र के नागरिकों को दिवाली से पहले स्वास्थ्य बीमा की सौगात देंगे। पीएम मोदी मंगलवार को वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना (एबी पीएमजेएवाई) की शुरुआत करेंगे।
*3* ‘रबींद्रनाथ के संगीत की जगह बंगाल में सुनाई दे रही बमों की आवाज’, कोलकाता में बोले अमित शाह
*4* शाह बोले-बंगाल में रवींद्र संगीत की जगह बमों की आवाजें, हमारी 2 सीटें थी, तब भी लक्ष्य 370 हटाना था, 2026 में बंगाल में सरकार बनाएंगे
*5* रविवार को 50 फ्लाइट्स में बम की धमकी, इंडिगो की 18, विस्तारा की 17 और अकासा की 15 फ्लाइट्स; 14 दिनों में 350 से ज्यादा धमकियां
*6* राहुल गांधी की नाई को मदद, पोस्ट में लिखा- गरीब की मुस्कान वापस लाऊंगा, कुछ दिन पहले दिल्ली के एक सैलून पर पहुंचे थे
*7* विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि जो लोग इस तरह हरकतें (उड़ानों में बम की झूठी धमकी) कर रहे हैं, उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी और उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। हम ऐसे व्यक्तियों को उड़ान भरने से रोकने के लिए योजना बना रहे हैं।
*8* रन फॉर यूनिटी के लिए जबरदस्त तैयारी, नड्डा ने कहा- मोदी विजन से विकसित राष्ट्र बनेगा भारत
*9* देश में बढ़ा प्रदूषण, 11 शहरों का AQI 300 पार, *भिवाड़ी में हवा सबसे खराब, यहां AQI का लेवल 610 रिकॉर्ड हुआ; घनी धुंध में छिपा ताजमहल*
*10* फडणवीस बोले- भाजपा महाराष्ट्र में अकेले नहीं जीत सकती, लेकिन चुनाव बाद सबसे बड़ी पार्टी बनेगी; लोकसभा चुनाव के समय महाराष्ट्र में वोट जिहाद हुआ
*11* शिवसेना शिंदे की 20 कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट, वर्ली से आदित्य ठाकरे के खिलाफ मिलिंद देवड़ा को टिकट; कांग्रेस की चौथी लिस्ट में 14 नाम
*12* इजरायल और ईरान के बीच युद्ध की आशंका ने बाजार को भी डरा दिया है। आशंका है कि यदि ईरान और इजरायल के बीच युद्ध भड़कता है तो इसका सीधा असर पूरी दुनिया के बाजारों पर पड़ेगा और शेयर बाजार में तेज गिरावट भी देखने को मिल सकती है।
*13* नेतन्याहू बोले- इजराइल ने ईरान को गंभीर नुकसान पहुंचाया, खामेनेई का जवाब- हमले को बढ़ा-चढ़ाकर न बताएं, इजराइल को हमारे युवाओं की ताकत समझाना जरूरी
*=============================*