सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
माहेश्वरी समाज की प्रतिभा व माहेश्वरी समाज की गौरव कुमारी हर्षिता कलानी पुत्री जुगलकिशोर कलाणी श्रीडूंगरगढ़ निवासी आई आई टी जोधपुर में 450 बच्चों में से प्रथम स्थान प्राप्त कर आई आई टी में सलेक्शन हुआ व इस उपलब्धि पर भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम में हर्षिता कलाणी को गोल्ड मेडल द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हर्षिता के नोखा पहुंचने पर हर्षिता ने कहा कि कड़ी मेहनत से कोई भी आयाम प्राप्त किया जा सकता है जिसका में खुद एक उदहारण हूँ । व जिलाध्यक्ष ललित झंवर ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुवे कहा कि हमारे समाज मे प्रतिभाओं की कमी नही है बस जरूरत है उन्हें आगे बढाने की। जिसके लिए समाज के सभी संगठन सदैव प्रयासरत रहते है। इस अवसर पर पुष्कर सेवा सदन के उपाध्यक्ष मुरलीधर झंवर व माहेश्वरी सभा अध्यक्ष भंवरलाल बाहेती, पुरषोत्तम तापड़िया, युवा संगठन अध्यक्ष केशव करवा, शिवप्रकाश चाण्डक, डॉ राधेश्याम लाहोटी, डॉ ब्रजमोहम तापड़िया, करणीदान भट्टड़, पार्षद अंकित तोषनीवाल, देवकिशन तापड़िया, मनीष तापड़िया, सुनील भट्टड़, जुगलकिशोर तापड़िया, उमाशंकर मल, उमेश राठी, फुसराज राठी सहित समाज के बंधुजन व मातृशक्ति उपस्थित रही।