• डाला छठ व लगन की साड़ी की करे खरीददारी-हरिशंकर अग्रहरि
दिनांक -27/10/24
स्थान -कमालपुर बाजार
चन्दौली : डाला छठ व लगन को देखते हुए श्री अतरवास सिंथेटिक डॉडी पड़ाव एचडीएफसी बैंक के समीप साड़ीयो का वृहद रेंज रखा गया है।ताकि व्यापारियों को आगामी त्यौहारों को देखते हुए व्यापार करने में काफी सहूलियत हो सके इसके लिए दुकान पर पूरी तैयारी हो चुकी है।दुकानदार अपने हिसाब से अभी से आगामी लगन के लिए खरीददारी कर सकते है।
दुकानदार हरिशंकर अग्रहरि व अमित अग्रहरि ने बताया कि आगामी डाला छठ व लगन को देखते हुए फैंसी साड़ी का काफी नए रेंज आ चुके है।इसमें विभिन्न कंपनियों के साड़ी उपलब्ध है।व्यापारी अपने हिसाब से आगामी त्यौहारों के लिए अभी से खरीददारी कर ले।ताकि लगन में व्यापार करने में कोई परेशानी न हो सके।कयान, श्रीवाली, सत्यवचन, सिद्धि विनायक, राम रसिया,राधा फैशन, श्रृंगार, मीनू, संभव, आराधना, मन मंदिर, जेमिनी,केशरी नंदिनी, अनन्या फैशन आदि कंपनियों के साड़ी उपलब्ध है।शूटिंग शर्टिंग, बेडशीट, पर्दा ,कंबल,जाड़े का माल आदि कपड़ों का वृहद रेंज उपलब्ध है।इस मौके पर ऋषभ अग्रहरि, अनिल पाल, जय सिंह, अभिषेक पाठक, तनवीर अली, बिनोद, जय हिंद, रामप्रसाद विश्वकर्मा, मटरू यादव, अनिल केशरवानी,अरुण गुप्ता,श्याम, सोहन यादव आदि रहे।