बंटी कुरैशी संवाददाता
एल बी आदर्श पब्लिक स्कूल में थाली प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चों ने प्रतिभा का किया आयोजन
फतेहपुर सीकरी दीपावली के उपलक्ष में एल बी आदर्श पब्लिक स्कूल सराय पुख्ता में आयोजित थाली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कच्चा 3 से लेकर 8 तक के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें बच्चों ने तरह-तरह के थाली में दिए और पूजा की थाली प्रदर्शन से संबंधित उपकार बनाएं बे उनसे होने वाले फायदे के विषय में समझाया बच्चों ने वन वाटर हार्वेस्टिंग पवन चक्की सोलर एनर्जी गार्बेज डिस्पोजिंग सोलर सिस्टम आदि रोचक विषय से संबंधित अच्छे प्रोडक्ट्स बनाएं इस अबसर पर प्रबंधक नकिम कुरैशी प्रधानाचार्य कुनाल सर सह अध्यापक दीप्ति अग्रवाल सोनिया शर्मा अनम इमामुद्दीन खुशबू अग्रवाल रीना मैम समन्वयक राहुल आमीन चिश्ती आदि मौजूद रहे