बंटी कुरैशी संवाददाता सत्यार्थ न्यूज़
आगरा कस्बा फतेहपुर सीकरी घरों के अंदर जलाएं दीपोत्सव दीपक जलाने से आती है खुशियां
आगरा कस्बा फतेहपुर सीकरी
दीपावली पर क्यों मनाया जाता है
दीपोत्सव ?, जानिए घी और तेल के कितने जलाएं दीपक
ज्योतिषाचार्य मिश्रा से जानिए दीपावली पर दिये जलाने की विधि और महत्व.
दीपावली पर पूजा की विधि और महत्व
दीपोत्सव का महत्व
फतेहपुर सीकरी कस्बा दीपावली के दिन मिट्टी के दीपक जलाने की धार्मिक मान्यता रही है. इसे भगवान श्री राम के वनवास से लौटने पर स्वागत के रूप में भी देखा जाता है और माता लक्ष्मी की आराधना के रूप में भी, लेकिन लोगों को ये नहीं पता कि तेल का दीपक कहां जलाया जाए और घी का दीपक कहां जलाया जाए. साथ ही दीपावली पर यदि दीपक जला रहे हैं तो वो कितनी संख्या में जलाए जाएं. इसी के बारे में जानकारी दी ज्योतिषाचार्य मिश्रा गुप्ता ने.
ज्योतिषाचार्य मिश्रा गुप्ता ने दीपावली पर दीपक क्यों जलाए जाते हैं ? :घर में सुख-समृद्धि, वैभव-खुशहाली लाने के लिए दीपोत्सव पर दीपक जलाने की परंपरा रही है, लेकिन कितने दीपक जलाए जाएं, ताकि माता लक्ष्मी की कृपा बरसे. ये सवाल हमेशा जहन में बना रहता है. इसी सवाल का जवाब देते हुए ज्योतिष मिश्रा गुप्ता ने बतलाय