सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*==============================*
*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुजरात का दौरा करेंगे, जहां वह अपने स्पेन के समकक्ष पेड्रो सांचेज के साथ मिलकर ‘टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स’ का उद्घाटन करेंगे। यह कॉम्प्लेक्स सी-295 विमान के निर्माण के लिए बनाया गया है। इस कॉम्लेक्स को टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएसीएल) के परिसर में बनाया गया है।
*2* जयशंकर बोले- भारत-चीन सीमा पर 2 वजहों से समझौता, पहला-हम अपनी बात पर अड़े रहे, सेना डटी रही; दूसरा- कूटनीति काम आई
*3* योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान को RSS का समर्थन, सरकार्यवाह होसबोले ने कहा- अगड़ा और पिछड़ा, जाति-भाषा में भेद करेंगे तो हम कटेंगे
*4* ‘मोहब्बत की दुकान’ की बात करने वालों को हमसे बात करने में शर्म क्यों? RSS नेता का राहुल गांधी पर कटाक्ष
*5* भाजपा का प्रियंका गांधी पर बड़ा आरोप, कहा- चुनावी शपथपत्र में अपनी और पति रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति छिपाई
*6* प्रियंका बोलीं- राहुल और वायनाड के रिश्ते को मजबूत करूंगी, वायनाड के लोगों से कहा- फाइटर के रूप में यह मेरी पहली यात्रा नहीं
*7* उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि धर्म शासित समाज में गैरबराबरी का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि धर्म केवल मार्ग नहीं, बल्कि मंजिल और लक्ष्य भी है, जो प्रणियों सहित अस्तित्व के सभी क्षेत्रों में लागू होता है
*8* शीत सत्र में जम्मू-कश्मीर को राज्य बनाने का प्रस्ताव, हाल ही में PM-गृह मंत्री से मिले थे उमर, इसी साल राज्य बहाली का आश्वासन मिला था
*9* आज अमित शाह कोलकाता में नए यात्री टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे; BJP सदस्यता अभियान का भी आगाज
*10* पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव पर भारत ने जताई गहरी चिंता, कहा- संवाद और कूटनीति के रास्ते पर लौटें
*11* फर्जी कॉल्स पर आईटी मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी मांगी मदद
*12* क्या चूर हो गया लोकसभा का उत्साह? महाराष्ट्र में कांग्रेस की थी 110 सीटों की डिमांड; अब कम पर लड़ने को तैयार
*13* महाराष्ट्र चुनाव- भाजपा की दूसरी लिस्ट में 22 नाम, सिर्फ एक ही महिला को टिकट; पहली लिस्ट में 99 नाम थे
*14* महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, 16 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
*15* NCP शरद गुट की दूसरी लिस्ट जारी, 22 नाम, पहली लिस्ट में 45 कैंडीडेट उतारे थे; अब तक 67 नामों को ऐलान हो चुका
*16* ICICI बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 14% बढ़ा, नेट इंटरेस्ट इनकम 9.5% बढ़कर ₹20,048 करोड़ रही, एक साल में शेयर ने 38% रिटर्न दिया
*17* घर में लगातार 18 सीरीज जीतने के बाद हारा भारत, न्यूजीलैंड की भारत में पहली सीरीज जीत; अश्विन ने कुंबले को पीछे छोड़ा
*18* हमारे साथ खिलवाड़ मत करो, मिडिल ईस्ट में कहीं भी मार सकते हैं; इजरायली दूत ने भारत से दी चेतावनी
*==============================*