*सत्यार्थ न्यूज/मनीष माली
सुसनेर
सुसनेर महाविद्यालय का छात्र करेगा राज्य स्तरीय सात दिवसीय एन. एस.एस.विशेष शिविर में सहभागिता
सुसनेर/ स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक नारायण पिता लालाराम बी.ए. तृतीय वर्ष 3 मार्च, 2024 से 9 मार्च, 2024 तक आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय सात दिवसीय विशेष शिविर में सहभागिता करेगा।उक्त छात्र को प्राचार्य डॉ जी. सी. गुप्ता वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.आर.व्ही. गुप्ता,एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्राध्यापक रमेश जमरा तथा आरती नागर आदि सहित उनके सहपाठियों ने हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं देकर विशेष शिविर स्थल ग्राम – पनवाड़ी, तहसील-पचौर,जिला- राजगढ़ (मध्यप्रदेश) रवाना किया। उक्त छात्र ने गत वर्ष विक्रम विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में सहभागिता भी की थी।