Jharkhand Election 2024:
क्रिकेट के बाद चुनावी मैदान में महेंद्र सिंह धोनी! जानें, क्या होगी भूमिका
संवाददाता विशाल लील की रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट के साथ साथ पूरी दुनिया में धूम मचाने वाले रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी झारखंड विधानसभा चुनाव में एक नई भूमिका में नजर आने वाले हैं. इसकी तैयारी चुनाव आयोग के द्वारा की जा रही है.
रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी यानी सबके चहेते माही झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान करने की अपील करते हुए नजर आएंगे. इस संबंध में चुनाव आयोग के द्वारा किए गए आग्रह को माही ने सहमति दे दी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सहमति मिलने के बाद विधानसभा चुनाव के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के फोटो और वीडियो का इस्तेमाल स्वीप प्रोग्राम के तहत आयोग के द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि माही के द्वारा मतदाताओं से चुनाव में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने की अपील किए जाने से वोटिंग प्रतिशत में वृद्धि होगी
चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर रहे हैं माही
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धौनी चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर रहे हैं. उनके लाखों प्रशंसक झारखंड सहित देश भर में है. ऐसे में चुनाव आयोग ने माही के क्रेज को देखते हुए उनकी फोटो और वीडियो के इस्तेमाल के लिए पत्र लिखा था. धोनी से सहमति मिलने के बाद चुनाव आयोग के द्वारा झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान माही की तस्वीर लगी पोस्टर को मतदान केंद्र से लेकर विभिन्न चौक चौराहा और प्रमुख स्थानों पर लगाने का निर्णय लिया है. इसके अलावा माही सोशल मीडिया और टीवी के माध्यम से विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपील करते हुए नजर आएंगे.
चुनाव की तैयारी
झारखंड में विधानसभा चुनाव की पहली चरण की मतदान प्रक्रिया 13 नवंबर से शुरू होगी, जिसमें कुल 43 निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने 23 अक्टूबर को अपने 35 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 19 अक्टूबर को 66 उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित की.
भाजपा झारखंड विधानसभा चुनाव में ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (AJSU), जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. भाजपा 68 सीटों पर, AJSU 10 सीटों पर, JD-U दो सीटों पर और LJP एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.
वहीं, झामुमो मुख्य रूप से कांग्रेस के साथ मिलकर चुनावों में भाग लेगा. झामुमो और कांग्रेस 81 विधानसभा सीटों में से 70 पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि बाकी 11 सीटें राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और अन्य साझेदारों के लिए आवंटित की जाएंगी.
झारखंड विधानसभा चुनाव में धोनी की नियुक्ति से चुनावी माहौल में उत्साह बढ़ने की संभावना है. उनका प्रभावी जनसंपर्क और युवा वर्ग में लोकप्रियता उन्हें मतदाता जागरूकता के कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सक्षम बनाएगी. चुनाव 81 सीटों पर दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होंगे, और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
धोनी के इस कदम से चुनावी प्रक्रिया में नए रंग भरने की उम्मीद की जा रही है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके प्रयास कितने सफल होते हैं.