गोपीपुर में कई वर्षों से सफाई सफाई नहीं हुई है और आजादी से लेकर अभी तक रोड का निर्माण नहीं हुआ
मानिकपुर चित्रकूट से कुलदीप यादव की रिपोर्ट
चित्रकूट मानिकपुर ग्राम गोपीपुर का पूरा मामला है गोपीपुर में कई वर्षों से सफाई सफाई नहीं हुई है और आजादी से लेकर अभी तक रोड का निर्माण नहीं हुआ यह रोड गांव के अंदर से मुख टी विद्यालय जाने का रोड है जहां की छोटे-छोटे बच्चे इस रोड से विद्यालय जाते हैं साफ सफाई और रोड ना होने के कारण बच्चे इस कीचड़ में फंस जाते हैं और बच्चों को गंभीर चोटे भी लगती है कई बार बड़े बुजुर्ग इस रोड में गिर चुके हैं इस कीचड़ में जब किसी बुजुर्ग की तबीयत खराब होती है तो तो यहां तक गाड़ी नहीं आ पाती इस कीचड़ की वजह से तो परिजनों को खटिया में या अपने गोद में बीमार व्यक्ति को रोड तक लाया जाता है मैं इस खबर को कई बार चलाया है मगर कुछ असर नहीं पड़ रहा है जिम्मेदार अधिकारी और शासन प्रशासन अपनी आंखों में पट्टी बांधकर बैठे हुए हैं इस मामले में कई बार समाधान दिवस में ज्ञापन दिया गया है जिला अधिकारी महोदय अभी भी आंखों में पट्टी बांधकर बैठे हुए हैं ऐसे ऐसे भ्रष्टाधिकारियों और जो ब्लॉक इस घर पर बैठे हुए अधिकारी हैं तो कब चलेगा योगी जी का बुलडोजर इन सब भ्रष्ट अधिकारियों पर यह पूरा मामला गोपीपुर के विद्यालय जाने के मुख्य मार्ग का है