सवांददाता ब्युरो रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
स्थानीय बीदासर हाऊस में अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ का एक दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया। संघ के जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह शेखावत ने बताया कि सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत और खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सम्मेलन में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और सांसद प्रतिनिधि रविशेखर मेघवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में विधायक तारा चंद सारस्वत ने प्रबोधकों की प्रमुख मांग पुरानी सेवा गणना को मुख्यमंत्री स्तर पर हल कराने और सम्मानजनक डीपीसी की वकालत की। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रबोधक वर्ग के हितों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। खाजूवाला विधायक डॉ.विश्वनाथ ने मेघवाल ने कहा कि प्रबोधकों ने कठिन परिस्थितियों में भी ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगाई, जहां केवल पेड़-पौधों और झोपड़ियों में कक्षाएं चलती थीं। उन्होंने वादा किया कि प्रबोधकों के लंबित मुद्दों को विधानसभा में मजबूती से उठाकर समाधान का प्रयास करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र शर्मा और सहायक निदेशक भंवरलाल शर्मा ने प्रबोधकों
की मांगों को निदेशक स्तर पर प्रभावी ढंग से रखने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में 14 सेवानिवृत्त प्रबोधकों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री भवोर सिंह इंदा, भामाशाह प्रताप सिंह राठौड़, पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंकरलाल सोनी, विधि मंत्री अविनाश व्यास, भगवाना राम मास शंकरलाल मारू, दलीप सिट, विधान सिंह,रत्ना विश्नोई, मंजू यादव, और गौरीशंकर भार्गव ने भी अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र आचार्य ने किया।