सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए 31 अक्टूबर से पहले कराएं पंजीकरण।
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना जैसी कल्याणकारी योजना का 1 नवम्बर से लाभ शुरू करवाने के लिए पंजीयन करवाने का अब एक सप्ताह ही शेष है। 31 अक्टूबर तक पंजीकरण नहीं करवाने वाले परिवारों को योजना का लाभ लेने के लिए 3 माह का इंतजार करना पड़ेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि योजना में जिले के अब तक अपंजीकृत वंचित परिवार स्वयं की एसएसओ आईडी या ई- मित्र के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा लें, ताकि 1 नवम्बर से योजना का लाभ मिल सके। जिनका रिन्यू करवाना शेष है वे रिन्यू करवा लेवें। 31 अक्टूबर के बाद रजिस्ट्रेशन करवाने पर नियमानुसार 3 महीने बाद यानी 1 फरवरी 2025 से योजना का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर की मंशा है कि अधिकाधिक जन इस योजना में पंजीयन करवा कर आगामी दिनों में के भारी-भरकम खर्च और चिंताओं से मुक्त हो। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि पंजीयन करवाने के बाद उन्हें व परिवारजनों को 25 लाख रूपये का निशुल्क इलाज मिल सकेगा। साथ ही 10 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा भी निशुल्क मिलेगा। योजनांतर्गत जिले में गत 6 माह में 83 हजार से अधिक लाभार्थियों को 58 कए से अधिक की ऑपरेशन व भर्ती सेवाएं प्रदान की जा चुकी है। मात्र 850 रूपए मे पूरे परिवार का स्वास्थ्य बीमा योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक ईशान पुष्करणा ने बताया कि योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, सामाजिक- आर्थिक जनगणना-2011, लघु एवं सीमांत किसान, संविदा तथा कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवारों के लिए बीमा का प्रीमियम सरकार वहन कर रही है। अन्य सभी परिवार मात्र 850 रूपए प्रीमियम जमा करवाकर इस योजना से जुड़ सकते हैं। आमजन इस योजना से जुडे जिले के 27 सरकारी व 9 निजी अस्पतालों सहित राज्य भर के 1,700 से अधिक सूचीबद्ध अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। योजना न कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के लिए डे केयर पैकेज जोड़े गए हैं। इसके सहित कुल 1,806 उपचार पैकेज से निशुल्क इलाज किया जा रहा है। लघु एवं सीमांत किसान, संविदाकर्मियों तथा कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त परिवारों का प्रीमियम तो सरकार वहन कर रही है परंतु उन्हें प्रतिवर्ष निशुल्क पंजीकरण कराना आवश्यक है।
इस बार अंतिम रविवार को खुलेगा बाजार
हर माह के अंतिम रविवार को बंद रहने वाला श्रीडूंगरगढ़ बाजार दीपावली महापर्व को देखते हुए आगामी रविवार को खुला रहेगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष श्यामसुंदर पारीक ने बताया कि 29-30 को धनतेरस व 31 अक्टूबर को छोटी दीपावली व 1 नवबंर को महापर्व के त्योहार को देखते हुए मंडल सदस्यों ने इस रविवार को बाजार पूर्ण रूप से खोले जाने का निर्णय लिया है। महामंत्री संजयकुमार करनाणी ने बताया कि मंडल सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए रविवार को बाजार की सभी दुकानें खुले रखे जाने के प्रस्ताव को स्वीकार किया। बाजार खुलने से व्यापारी भी दीपावली की तैयारियां करने के साथ ग्राहकों को भी असुविधा नहीं होगी।
धीरदेसर चोटियांन में 54 वे दिन भी जारी स्कूली छात्रों और युवाओं ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन
क्षेत्र के गाँव धीरदेसर चोटियांन में शराब ठेका बंद करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना 54वें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर छात्र और युवा सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य ने बताया कि शुक्रवार को छात्रों ने रैली निकालकर शराबबंदी के समर्थन में प्रदर्शन किया और प्रशासन की निष्क्रियता पर नाराज़गी जाहिर की आज धरने पर चेतनराम, रामनिवास,सांवरमल साहू, मांगीलाल, बीरबल, केशराराम, भागीरथ, लेखराम, रामकुमार, श्याम सिंह सारण और किशन चोटिया शामिल रहे।