सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
दीपावली से पहले कस्बे में सफाई व्यवस्था को दूरस्त करने के लिए नगरपालिका ईओ अविनाश शर्मा ने कर्मचारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। शुक्रवार को एसआई कमल चांवरिया के नेतृत्व में पालिका की टीम ने बिग्गाबास की सब्जी मंडी से 20 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की। कमल चांवरिया ने बताया कि एकल- उपयोग वाली पॉलीथिन पर प्रतिबंध का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे थैलों का उपयोग करें और पर्यावरण के साथ-साथ कस्बे की सफाई व्यवस्था में सहयोग करें, जिससे वे जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभा सकें। कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों ने जल्दबाजी में पॉलीथिन का स्टॉक हटाकर प्रशासन की सक्रियता का सामना किया। सुबह के समय पालिका दल ने घुमचक्कर से बाजार तक आवारा पशुओं को रेडियम पट्टियां पहनाने का अभियान भी चलाया। यह कदम जिला कलेक्टर के निर्देश पर उठाया गया है,। जिससे रात्रि में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। इस अभियान में जमादार सुनील,धर्मेंद्र,ललिता और बनवारी सहित कई पालिका कर्मचारी मौजूद रहे। प्रशासन की इस मुहिम से दीपावली के पहले न केवल बाजार की सफाई वा को दुरुस्त करने का प्रयास किया जार हा है, बल्कि सड़क सुरक्षा को लेकर भी जागरूकता फैलाई जा रही है।