सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त,चद्रोदय-चन्द्रास्त काल,तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल,करण,सूर्य-चंद्र के राशि,चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
जय श्री गणेशाय नमः
जय श्री कृष्णा
श्री सनातन हिंदू पंचांग-25.10.2024
नियमित गोचर राशिफल सहित
शुभ शुक्रवार – – शुभ प्रभात्
74-30मध्यमान
75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
_________________________________
____________ आज विशेष ____________
ऐसे घरों से नाराज रहती हैं मां लक्ष्मी जहां पर
ये 6 प्रकार की गलतियां हमेशां की जाती है।
_________________________________
_________ दैनिक पंचांग विवरण ________
__________________________________
आज दिनांक……………….. .25.10.2024
कलियुग संवत्…………………………5126
विक्रम संवत्………………………….. 2081
शक संवत्……………………………..1946
संवत्सर………………………….श्री कालयुक्त
अयन……………………………… दक्षिणायन
गोल…………………………………… दक्षिण
ऋतु………………………………………शरद्
मास………………………………….. कार्तिक
पक्ष……………………………………… कृष्ण
तिथि………नवमी. रात्रि. 3.23* तक / दशमी
वार…………………………………….शुक्रवार
नक्षत्र……….पुष्य. प्रातः 7.40 तक / अश्लेषा
चंद्रराशि……………… कर्क. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग…….. .शुभ. उ.रात्रि. 5.25* तक / शुक्ल
करण………………तैत्तिल. अपरा. 2.35 तक
करण………..गर. रात्रि. 3.23* तक / वणिज
_________________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_______________________________
-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
________________________________
सूर्योदय…………………. प्रातः 6.36.25 पर
सूर्यास्त…………………. सायं. 5.54.09 पर
दिनमान-घं.मि.सै…………………11.17.43
रात्रिमान-घं.मि.सै……………….. 12.42.50
चंद्रास्त…………………… 2.07.15 PM पर
चंद्रोदय………………….. 1.10.26 AM पर
राहुकाल.पूर्वा.10.51 से 12.15 तक(अशुभ)
यमघंट….अपरा. 3.05 से 4.29 तक (अशुभ)
गुलिक……………..प्रातः 8.01 से 9.26 तक
अभिजित……. .मध्या.11.53 से 12.38 तक
पंचक……………………………. आज नहीं है
दिशाशूल………………………… पश्चिम दिशा
दोष परिहार…….. जौ का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय
______________
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है…
_________________________________
गौधूलिक काल सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है
_________________________________
भद्रा वास शुभाशुभ विचार
_________________________________
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..
________________________________
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट
________________________________
ग्रह राशि अंश कला नक्षत्र चरण चरणाक्षर
_________________________________
लग्न ……………….. तुला 7°25′ स्वाति 1 रू
सूर्य ………………….तुला 7°54′ स्वाति 1 रू
चन्द्र ………………….. कर्क 16°7′ पुष्य 4 ड
बुध ……………..तुला 23°11′ विशाखा 1 ती
शुक्र ………… वृश्चिक 14°33′ अनुराधा 4 ने
मंगल ……………. .कर्क 1°59′ पुनर्वसु 4 ही
बृहस्पति * ….. वृषभ 26°41′ मृगशीर्षा 2 वो
शनि * ………. कुम्भ 18°58′ शतभिषा 4 सू
राहू * ……. .मीन 10°58′ उत्तरभाद्रपद 3 झ
केतु * …………….. कन्या 10°58′ हस्त 1 पू
_________________________________
दिन का चौघड़िया
_________________________________
चंचल……………..प्रातः 6.36 से 8.01 तक
लाभ………………प्रातः 8.01 से 9.26 तक
अमृत……………प्रातः 9.26 से 10.51 तक
शुभ……………अपरा. 12.15 से 1.40 तक
चंचल…………….सायं. 4.29 से 5.54 तक
_________________________________
रात्रि का चौघड़िया
_________________________________
लाभ…………. रात्रि. 9.05 से 10.40 तक
शुभ…रात्रि. 12.16 AM से 1.51 AM तक
अमृत….रात्रि. 1.51 AM से 3.26 AM तक
चंचल….रात्रि. 3.26 AM से 5.02 AM तक
________________________________
_________________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
_________________________________
_________________________________
शुभ शिववास की तिथियां
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.
_________________________________
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये..
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर..
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________
07.40 AM तक——पुष्य—-4——-डा
02.07 PM तक—अश्लेषा—-1——डी
08.37 PM तक—अश्लेषा—-2——-डू
03.10 AM तक—अश्लेषा—-3——-डे उपरांत रात्रि. तक—अश्लेषा—-4——डो
_______राशि कर्क – पाया चांदी ______
________________________________
___________ आज का दिन ___________
_______________________________
व्रत विशेष………………………………नहीं है
अन्य व्रत…………… कार्तिक स्नान व्रत जारी
दिन विशेष……………. विश्व कलाकार दिवस
दिन विशेष…………….राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस
दिन विशेष………….राष्ट्रीय मेरी संगीत दिवस
पर्व विशेष………………………………नहीं है
समय विशेष……पवित्र चातुर्मास विधान जारी
पंचक……………………………. आज नहीं है
विष्टि(भद्रा)…………………….. .आज नहीं है
हवन मुहूर्त(अग्निवास)……………… .आज है
खगोलीय…………………………….. ..नहीं है
सर्वा.सि.योग………………………….. .नहीं है अमृ.सि.योग………………………….. नहीं है
सिद्ध रवियोग…………………………. .नहीं है
_______________________________
________________________________
__अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी___
_______________________________
दिनांक………………………. .26.10.2024 तिथि………….कार्तिक कृष्णा दशमी शनिवार
व्रत विशेष………………………………नहीं है
अन्य व्रत……………. कार्तिक स्नान व्रत जारी
दिन विशेष……………. राष्ट्रीय कुष्मांड दिवस
पर्व विशेष………………………………नहीं है
समय विशेष……पवित्र चातुर्मास विधान जारी
पंचक…………………………….आज नहीं है
विष्टि(भद्रा).अपरा.4.20 से रात्रि. 5.24* तक
हवन मुहूर्त(अग्निवास)…………..आज नहीं है
खगोलीय…… ज्येष्ठायां शुक्र. रात्रि. 1.07* पर
खगोलीय…………. वक्री गुरु. प्रातः 6.40 पर
सर्वा.सि.योग…………………………. . नहीं है अमृ.सि.योग…………………………… नहीं है
सिद्ध रवियोग………………………….. नहीं है
_______________________________
आज की विशेष प्रस्तुति
धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल
________________________________
ऐसे घरों से नाराज रहती हैं मां लक्ष्मी जहां पर
ये 6 प्रकार की गलतियां हमेशां की जाती है।
1-ध्यान रखें इन बातों का
हिंदू धर्म में धन की देवी मां लक्ष्मी को माना जाता है। हर कोई उनको प्रसन्न रखना चाहता है। सभी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी की कृपा उनके घर पर बनी रहे और उनके घर में पैसों की कभी कोई कमी न हो और सभी लोग सुखी रहें। मगर जाने अनजाने हम लोग कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिनसे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। आइए आपको बताते हैं इन बातों के बारे में…
2-पति पत्नी के बीच लड़ाई
जिन लोगों के घर में पति-पत्नी के बीच में अक्सर लड़ाई होती है, ऐसे घर में मां लक्ष्मी नहीं रुकती। ऐसे लोगों के यहां धन आता तो है, लेकिन ये लोग उसका संचय नहीं कर पाते हैं। यानी कि ऐसे लोग पैसा बचा नहीं पाते हैं। उनके पास आय के स्रोत तो रहते हैं, लेकिन वे कभी धन की बचत नहीं कर पाते हैं।
3- देर तक सोना
ऐसे लोग जो सुबह देर तक सोते हैं, मां लक्ष्मी ऐसे लोगों से नाराज रहती हैं। शास्त्रों में बताया गया है कि हम सभी को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में बिस्तत छोड़ देना चाहिए। कुछ लोग सुबह के 9 बजे तक सोते रहते हैं। ऐसे लोगों से मां लक्ष्मी कभी खुश नहीं रहतीं। सुबह देर तक सोना कंगाली को न्यौता देने के बराबर है।
4- काली कमाई
ऐसे लोग जो गलत तरीके से धन कमाने के रास्ते अपनाते हैं, वे मां लक्ष्मी के क्रोध का शिकार बनते हैं। कभी भी काली कमाई या फिर धन कमाने के लिए गलत तरीकों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। जो लेाग इस तरह का धन कमाते हैं उनके घर में कभी भी मां लक्ष्मी का वास नहीं होता। ऐसे लोगों से देवी सदैव ही रूठी रहती हैं।
5-भिखारी का अपमान
जो लोग द्वार पर आए भिक्षक का तिरस्कार कर देते हैं उनके घर में लक्ष्मी नहीं आतीं। इसके विपरीत जो लोग दूसरों की मदद करते हैं और गरीबों को दान देते हैं मां लक्ष्मी उन पर सदैव खुश रहती हैं। ऐसे लोगों के घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है।
6-ईश्वर का भजन न करना
जिन लोगों के घर में सुबह शाम भगवान का नाम नहीं लिया जाता है, धन की देवी ऐसे घर में रुकना कभी भी पसंद नहीं करती हैं। सुबह घर के मंदिर में दीपक जरूर जलाना चाहिए और चाहे थोड़ी देर के लिए ही सही ईश्वर का स्मरण जरूर करना चाहिए।
________________________________
आज का राशिफल
_________________________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज जब जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी। जल्दी ही आप पाएंगे कि यह परेशानी साबुन के उस बुलबुले की तरह है, जो छूते ही फूट जाता है। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। आप अपने वैवाहिक जीवन की सारी बुरी यादें भूल जाएंगे।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी अच्छी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। परिवार के सदस्य कई चीज़ों की मांग कर सकते हैं। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली समय में आज कुछ रचनात्मक कार्य कर सकते हैं। जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है।
मिथुन– (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज आपका झगाड़ालू स्वभाव आपके दुश्मनों की सूची लम्बी कर सकता है। किसी को ख़ुद पर इतना नियंत्रण न दें, कि वह आपको नाराज़ कर सके और जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। जो लोग आपके क़रीब हैं, वे आपका ग़लत फ़ायदा उठा सकते हैं। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है। अपने जरुरी कामों को निपटाकर आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे लेकिन इस समय का उपयोग आप अपने हिसाब से नहीं कर पाएंगे। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का कारण बन सकती है। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा।
सिंह– (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। आप दोस्तों के साथ अच्छा बिताएंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतें। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। अपने शरीर की एक्सरसाइज करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। विवाह एक दैवीय आशीर्वाद है और आज आप इसका अनुभव कर सकते हैं।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज घर और दफ़्तर में कुछ दबाव आपको ग़ुस्सैल बना सकता है। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. किसी पुराने दोस्त से अचानक भेंट होना संभव है, जिसके चलते पुरानी ख़ुशनुमा यादें फिर तरोताज़ा होंगी। आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है। दफ़्तर में आपको पता लग सकता है कि जिसे आप अपना दुश्मन समझते थे, वह दरअसल ल आपका शुभचिंतक है। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो अवसर का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ। आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा समय बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके मन में आएँ। आज अपनेे विवेक का उपयोग करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं।
वृश्चिक– (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज आप ख़ुद को अधिक आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्म विश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। कोई पुराना दोस्त शाम के समय फ़ोन कर पुरानी यादें ताज़ा कर सकता है।आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। सहकर्मियों के साथ काम करते समय युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत संभव है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। आपका आकर्षक स्वभाव और ख़ुशमिज़ाज व्यक्तित्व नए दोस्त बनाने में आपकी मदद करेगा और आपके सम्पर्क में वृद्धि करेगा। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। अपने लक्ष्यों का पीछा करने के लिए अच्छा दिन है। अपनी शारीरिक-ऊर्जा का स्तर ऊँचा बनाए रखें, ताकि आप जी-तोड़ मेहनत कर जल्द-से-जल्द उन्हें हासिल कर सकें। इस मामले में आप अपने दोस्तों की मदद भी ले सकते हैं। इससे आपका उत्साह बढ़ेगा और उद्देश्य को पाने में सहायता मिलेगी। खाली समय का पूरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी ही आपका सब कुछ है।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज अपने कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। शाम के वक़्त अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार की ख़ुशी और उत्साह की वजह साबित होगी। करिअर से जुड़े फ़ैसले ख़ुद करें, बाद में इसका लाभ आपको मिलेगा। परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे। अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज आप अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। बेटी की बीमारी आपका मूड ख़राब कर सकती है। उत्साह बढ़ाने के लिए उसे स्नेह से दुलारें। प्यार में बीमार को भी भला-चंगा करने की ताक़त होती है। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।
मीन– (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आप अपने दिन की शुरुआत कसरत से करें- यही वक़्त है जब आप अपने बारें में अच्छा महसूस करने की शुरुआत कर सकते हैं- इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रखने की कोशिश करें। पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे। आपका गर्मजोशी भरा बर्ताव घर का माहौल ख़ुशनुमा कर देगा। कुछ ही लोग ऐसे इंसान के आकर्षण से बच सकते हैं, जिसके पास इतनी प्यारी मुस्कान हो। जब आप लोगों के साथ होंगे, तो आपकी महक फूलों की तरह चारों ओर फैलेगी। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। इस राशि के छात्र आज मोबाइल पर सारा दिन बर्बाद कर सकते हैं। किराने की ख़रीदारी को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है।
___________________________________
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
_________________________________
________________________________