सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*==============================*
*1* संघर्षों और तनावों को प्रभावी ढंग से सुलझाना आज की जरूरत’, EAM जयशंकर ने ब्रिक्स प्लस को किया संबोधित
*2* एक ही दिन 80 से ज्यादा भारतीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की जांच
*3* रेलवे चलाएगा सात हजार छठ और दिवाली स्पेशल ट्रेन, केंद्र सरकार ने दी रेल परियोजनाओं को मंजूरी
*4* आज कैबिनेट बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई। केंद्रीय रेल और सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि विशेष ट्रेनों के संचालन से रोज दो लाख यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
*5* सुप्रीम कोर्ट-विधानसभा चुनाव से पहले अजित पवार गुट को बड़ी राहत, बरकरार रहेगा घड़ी चुनाव चिह्न; रखी शर्त
*6* जम्मू और कश्मीर को जल्द मिल सकता है राज्य का दर्जा, बड़ी तैयारी में केंद्र सरकार
*7* “प्रियंका गांधी के नामांकन पर BJP ने उठाए सवाल, प्रॉपर्टी को मुद्दा बनाकर रॉबर्ट वाड्रा पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
*8* बढ़ते ऑनलाइन धोखाधड़ी पर शिकंजा कसेगी गृह मंत्रालय, राज्यों में खोले जाएंगे साइबर कमांडों की विशेष शाखाएं
*9* अखिलेश के साथ एकता या उपचुनाव से खुद पीछे हट गई कांग्रेस? यूपी में नहीं दिखेगा ‘हाथ’
*10* महाराष्ट्र में MVA के बीच सीट शेयरिंग का मामला फंसा, राउत बोले- हम 100 सीटों पर लड़ेंगे; कांग्रेस बोली- कल तक सब साफ हो जाएगा
*11* पर्सनल इमरजेंसी के कारण दिल्ली नहीं आ सकीं सेबी चीफ, पब्लिक अकाउंट्स कमेटी की मीटिंग टली, सेबी के ऑपरेशन्स का रिव्यू होना था
*12* संभल नहीं रहा शेयर बाजार… तेज शुरुआत के बाद अचानक फिर फिसला, शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट, सेंसेक्स 16 अंक गिरकर 80,065 पर बंद, FMCG और IT शेयर फिसले; हिंदुस्तान यूनिलीवर 5.81% टूटा
*13* पुणे में पानी की टंकी गिरी, 3 मजदूरों की मौत, 7 घायल; पुलिस का दावा- प्रेशर के कारण टंकी की दीवार टूटकर मजदूरों पर गिरी
*14* दूसरा टेस्ट- भारत का पहला विकेट गिरा, रोहित 0 पर आउट; न्यूजीलैंड पहली पारी में 259 पर ऑलआउट, भारतीय स्पिनर्स ने सभी विकेट लिए
*15* साइक्लोन ‘दाना’: आज रात ओडिशा से टकराएगा, तेज हवा-बारिश जारी; 300 उड़ानें, 552 ट्रेनें रद्द; बंगाल समेत 7 राज्यों पर असर
*=============================*