*ट्रांसफार्मर में लगी आग धूं धूं कर जला ट्रांसफार्मर फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग*
*लोगों ने बिजली कर्मियों को देनी चाही सूचना पर किसी ने नहीं उठाया फोन*
*सोनभद्र*/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
सोनभद्र नगवां ब्लॉक के दूबेपुर विद्युत स्टेशन के अंतर्गत दुल्लहपुर तिराहा पर सत्यनारायण विश्वकर्मा के घर के पास स्थित दस केवीए के ट्रांसफार्मर में आज सुबह आठ बजे के आस पास आग लग गई और ट्रांसफार्मर धूं धूं कर जलने लगा ग्रामीणों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय बिजली कर्मियों को देनी चाही लेकिन किसी का नंबर नहीं लगा तो किसी ने फोन नहीं उठाया किसी तरह विद्युत आपूर्ति को बंद कराया गया बावजूद ट्रांसफार्मर घंटों जलता रहा।
आबादी क्षेत्र होने के नाते लोगों में भय हो गया की कही ये आग की लपटें घरों में न लग जाए तब किसी ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया और आग को बुझाई।
ट्रांसफार्मर जलने से दुल्लहपुर तिराहे के कई घरों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है ग्रामीणों ने बिजली विभाग से तत्काल ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है।