जयपुर: दौसा से डीसी, झुंझुनूं से अमित, रामगढ़ से आर्यन, खींवसर से आया चौंकाने वाला नाम; आ गई कांग्रेस की संभावित नामों की लिस्ट
अयुब हाथीतला की रिपोर्ट
जयपुर: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा ने 6 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। इसी कड़ी में कांग्रेस की लिस्ट का काउंटडाउन शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि कांग्रेस आज अपने दावेदारों के नाम की घोषणा की कर सकती है।
काग्रेस भी भाजपा की तर्ज पर परिवारवाद में दो टिकटों का वितरण कर सकती है। भाजपा ने सलूंबर और दौसा में बड़े नेताओं के परिवार में से उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस भी रामगढ़ और झुंझुनूं विधानसभा सीट पर परिवारवाद में ही भरोसा जता सकती है। कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने नामों का पैनल केन्द्रीय नेतृत्व को भेज दिया है।
कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व ने भेजा पैनल:
कांग्रेस की कॉर्डिनेशन कमेटी ने मंगलवार को आयोजित हुई बैठक में सात सीटों पर नामों का पैनल तैयार किया था। जिसे केन्द्रीय नेतृत्व को भेज दिया गया है। सूत्रों की मानें तो 7 सीटों में से 5 सीटों पर एक नाम भेजना बताया जा रहा है। जबकि तीन सीटों पर दो नामों पर विचार किया गया है। वहीं, खींवसर से राघवेंद्र मिर्धा ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से मंगलवार रात अकेले में बातचीत की। जिसके मायने निकाले जा रहे है कि खींवसर से राघवेंद्र मिर्धा प्रत्याशी हो सकते है।
सभी 7 सीटों पर ये हो सकते है दावेदार ….:
रामगढ़ – आर्यन जुबेर खान
झुंझुंनूं – अमित ओला
दौसा – डी.सी. बैरवा
देवली-उनियारा – कस्तूरी मीणा
सलूंबर – रघुवीर मीणा
चौरासी – विनोद कुमार कटारा
खींवसर – राघवेंद्र मिर्धा
🔷🔶 अयुब हाथीतला की रिपोर्ट