24 घंटे ग्राम प्रवास के तारतम्य में उदयपुरा के थाला दिघावन पहुंचे राज्यमंत्री पटेल, गांव में लोगों से मिले, वहीं किया रात्रि विश्राम
बरेली रायसेन से तखत सिंह परिहार की रिपोर्ट
शासकीय योजनाओं का हर गाँव-हर द्वार पहुँचकर लाभ सुनिश्चित करा रहे राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, ग्राम थाला दिघावन में 24 घंटे किया प्रवास
नमो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों के साथ 24 घंटे ग्राम प्रवास पर निकले राज्यमंत्री पटेल, घर-घर जाकर लोगों से मिले, मंदिरों में पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया।
हम तो अंत्योदय के संकल्प वाले हैं, जब तक अंतिम व्यक्ति को लाभ न मिले, तब तक चैन नहीं मिलेगा – राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल
बरेली/उदयपुरा : मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने मंगलवार को “आपका सेवक आपके द्वार, आपकी सेवा में नमो सरकार” कार्यक्रम के अंतर्गत उदयपुरा विधानसभा की ग्राम पंचायत थाला दिघावन में 24 घंटे का प्रवास किया। उन्होंने शुरुआत में देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर ग्रामीणजनों को संबोधित किया।
श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि यह एक अद्भुत संयोग बना है, विधानसभा प्रत्याशी के रूप में ठीक एक वर्ष पहले 22 अक्टूबर को थाला दिघावन गांव में नवदुर्गा झांकी पंडालों में माता रानी का आशीर्वाद लेने आया था। आज मैया की कृपा से और आप सबके आशीर्वाद से ठीक एक साल बाद आपका सेवक बनकर गांव में 24 घंटे का प्रवास करने आया हूँ।
उन्होंने कहा कि आप सभी ने जिन विकास कार्यों और समस्याओं को संज्ञान में लाया है, मैं उन विकास कार्यों को पूरा करने और समस्याओं के समाधान में कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार जनकल्याण के लिए संकल्पित है, गांव और शहर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री पटेल ने कहा कि आज का युग विकास और प्रगति का है, और भाजपा सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी गांव, कोई भी क्षेत्र विकास की मुख्यधारा से अछूता न रहे। हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं मिले, हर गांव में सड़कों का निर्माण हो, बिजली और पानी की आपूर्ति सुचारु रहे और शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हों। इन सभी मोर्चों पर निरंतर कार्य हो रहे हैं।
उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा। सरकार द्वारा संचालित उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, और आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं कि देश का हर नागरिक सशक्त बने और विकास की धारा में आगे बढ़े।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे सरकार के प्रयासों में सहभागी बनें और विकास की इस यात्रा में अपना सहयोग दें। आपका सेवक हमेशा आपके द्वार पर है, आपके हर छोटे-बड़े मुद्दों के समाधान के लिए तत्पर है। हम मिलकर उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रवास के दौरान विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान कीं। उन्होंने साइकिल वितरित करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों की यात्रा सुगम और सुरक्षित होगी। मध्यप्रदेश सरकार विद्यार्थियों के लिए अच्छी शिक्षा और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है।
उन्होंने 24 घंटे प्रवास के दौरान बुधवार को गांव में प्रातः भ्रमण कर ग्रामीणजनों से भेंट की एवं उनकी समस्याओं के समाधान हेतु त्वरित संज्ञान लिया। वहीं भाजपा की सदस्यता लेने वाले लोगों को सदस्य बनाकर भाजपा परिवार में स्वागत किया। मंत्री श्री पटेल ने मंगलवार रात्रि में ग्रामीणजनों के साथ संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ किया। इसके उपरांत गांव में रात्रि विश्राम किया।