चार ट्रांसफार्मर जलने से चार गांवों में अंधेरा, सिंचाई भी बाधित
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र, विद्युत वितरण खण्ड रावर्ट्सगंज के दुबेपुर सब स्टेशन के चार गांवों का ट्रांसफार्मर जल जाने से अंधेरा तो है ही साथ ही फसलें भी सुख रहीं हैं। लगभग दो सप्ताह से सेमरवाटांड़ का १६केवीए,भुसौलियां १० केवीए,बेउवां २५ केवीए और रायपुर थाना के बगल में १० केवीए का ट्रांसफार्मर जला हुआ है। इसमें कई लोग समरसेबुल का कनेक्शन भी लिए हुए हैं। ट्रांसफार्मर जलने से फसलें सुख रहीं हैं। शिकायत के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा रहा है। ऐसे में बिजली विभाग की उदासीनता देखी जा रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से तत्काल ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है।