छ.ग. विशेष संवाददाता :- राजेन्द्र मंडावी राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में बच्चों को दी गई कानूनी और साइबर सुरक्षा की जानकारी
कांकेर। शासकीय स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, पाटोद द्वारा ग्राम मुनगडिही मोहपुर में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) शिविर में बौद्धिक चर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांकेर के सचिव, भास्कर मिश्र, ने उपस्थित छात्रों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली कानूनी सलाह और सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मिश्र ने छात्रों को साइबर अपराधों के प्रति सचेत किया और सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले खतरों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार सोशल मीडिया का सुरक्षित और सतर्क उपयोग किया जा सकता है, ताकि साइबर अपराधों से बचा जा सके। बच्चों को साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण उपायों से अवगत कराया गया, जैसे कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रखना, मजबूत पासवर्ड का उपयोग करना, और अनजाने लिंक या अज्ञात स्रोतों से प्राप्त संदेशों से बचना। कार्यक्रम में बाल विवाह के नुकसान और इससे जुड़े कानूनी प्रावधानों पर भी चर्चा की गई। बच्चों को बताया गया कि किस प्रकार बाल विवाह न केवल उनके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालता है, बल्कि यह कानूनी रूप से भी अपराध है। मिश्र ने छात्रों को यह भी प्रेरित किया कि जो बच्चे 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, वे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाएं और यातायात नियमों का पालन करें।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी, श्रीमती श्रद्धा पवन सेन, और विद्यालय के शिक्षक, विनय गजबल्ले, रामदेव कोर्राम, तथा प्रतिधारक अधिवक्ता सागर गुप्ता, विधिक स्वयंसेवी नीलकमल मटियारा, और भक्त प्रहलाद सिन्हा भी उपस्थित थे। उन्होंने बच्चों को कानूनी अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करते हुए उनके सर्वांगीण विकास के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।
शिविर का यह सत्र न केवल कानूनी ज्ञान बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि बच्चों को समाज और जीवन में सुरक्षित रहने के विभिन्न पहलुओं से भी परिचित कराया। छात्रों ने इस शिविर के दौरान सीखे गए उपायों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में सामाजिक और कानूनी समझ को विकसित करने के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण साबित होते हैं।