जलदाय विभाग एवं सीवरेज कम्पनी की लापरवाही के चलते आये दिन हो रहे हादसे
तीन दिनों में तीन बड़े हादसे होते-होते बचे, सडक़ पर जगह-जगह हो रहे है गड्डे
आमजन व राहगीरों को भारी परेशानी का करना पड़ रह सामना, प्रशासन की और से नहीं की जा रही कोई कार्यवाही
कोटपूतली, 22 अक्टुबर 2024
आशीष मित्तल।
कस्बे की मुख्य सडक़ों पर जगह-जगह गड्डे होने से आये दिन हादसे हो रहे है। प्रशासन की लापरवाही का नतीजा कोटपूतली की आम जनता भुगत रही है। जलदाय विभाग से बात करो तो वो सीवरेज कम्पनी पर टाल देते हैं। सीवरेज कम्पनी के कर्मचारियों से बात करो तो वह जलदाय विभाग पर टाल देते है। कस्बे के पुलिस थाने से अग्रसेन तिराहे तक के सबसे व्यस्त मार्ग पर रोजाना उच्चाधिकारियों का आवागमन रहता है। लेकिन सडक़ पर हो रहे गड्डों की और किसी का भी ध्यान नहीं है। विगत 10-15 दिनों से पुरानी नगर पालिका के पास सडक़ के बीचों बीच जलदाय विभाग ने लाईन जोडऩे के लिए गड्डा खोदा था जिसे आज तक नहीं भरा गया है। जलदाय विभाग की पेयजल सप्लाई लीकेज होने के कारण छोटा गड्डा बड़े गड्डे में तब्दील हो गया। इसी के साथ पास में सीवरेज कम्पनी का चैंबर बना हुआ था। जिसमें सडक़ में मि_ी ठीक नहीं भरने से थोथ रह गई। जिससे पानी ने अपना स्थान बना लिया और देखते ही देखते सडक़ पर चलते हुये वाहन गड्डे में धंसते चले गये। सीवरेज कम्पनी की बड़ी लापरवाही से सडक़ों पर जगह-जगह मिट्टी की भराई ठीक ढ़ंग से नहीं करने से ऐसे हादसे आये दिन होते रहते है। विगत सोमवार को ही एक स्कूल के बच्चों से भरी बस गड्डे में गिर गई। जिससे बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे, ड्राईवर ने बस को मौके पर ही रोककर बच्चों को सुरक्षित नीचे उतारा, तब उनकी जान में जान आई। जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। वहीं मंगलवार को एक पिकअप गड्डे में गिर गई। जिसके कुछ समय बाद एक ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर के पास से जा रहा मोटरसाईकिल चालक बाल-बाल बच गया, नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। पूरे मामले पर प्रशासन मौन दिख रहा है, प्रशासन की और से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। सडक़ पर बने गड्डों के कारण आमजन व राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यदि ऐसे ही हालात रहे तो कोई बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है। प्रशासन एवं जिम्मेदार अधिकारी किसका इंतजार कर रहे हैं पता नहीं।