सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.दुलचासर में डेंगू नियंत्रण अभियान चिकित्सा अधिकारी सक्रिय डेंगू ,घर-घर सर्वे नियंत्रण टीमों का गठन
मंगलवार को क्षेत्र के गांव दुलचासर में चिकित्सा विभाग के अधिकारी सक्रिय रहें। ब्लॉक के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव सोनी ने गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्मिकों की बैठक ली। सोनी ने डेंगू नियंत्रण के लिए आठ टीमों का गठन किया और टीमों के सदस्यों को घर-घर जाकर दो दिन में सर्वे कार्य पूरा करने की बात कही। एंटी लार्वा की गतिविधियां पूरी कर रिपोर्ट कार्यालय में प्रेषित करने की बात कही। सोनी स्वयं भी टीम के साथ डेंगू प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें मलेरिया और डेंगू से बचाव की जानकारी दी। उन्होंने राउमावि में बच्चों के साथ प्रार्थना सभा में हिस्सा लेकर एंटी-लार्वा गतिविधियों का महत्व बताया। अभियान में डॉ. नितिन शर्मा और डॉ. आयुष जानू ने भी भाग लिया।
खंड कार्यक्रम अधिकारी डा राकेश थालोड़ ने श्रीडूंगरगढ़ विकास अधिकारी को पत्र देकर डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में फागिंग करवाने के लिए पत्र लिखा है।
2.सत्तासर की लाली सारण ने नोखा खेलकूद प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक
नोखा, 22 अक्टूबर 2024। पीएमश्री बाबा छोटूनाथ जी राउमावि में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सत्तासर की छात्रा लाली सारण ने तश्तरी फेंक में स्वर्ण पदक जीता। विद्यालय की पीटीआई राजबाला ने बताया कि 12वीं की लाली ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सरपंच सुनील मलिक सहित हेतराम सारण और पवन सैनी ने विजेता को बधाई देते हुए राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।