Advertisement

बैतूल में घर की राह भटके 07 वर्षीय बालक को डायल 100 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया

रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे- बैतूल

 

बैतूल में घर की राह भटके 07 वर्षीय बालक को डायल 100 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया

घटना का विवरण
राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 22-10-2024 को सूचना प्राप्त हुई कि बैतूल के थाना कोतवाली क्षेत्र के कल्याणपुर गाँव में एक 07 साल का बालक मिला है, जो अपने घर का रास्ता भटक गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना प्राप्ति पर तत्काल बैतूल थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।

डायल-112/100 के स्टाफ, सहायक उपनिरीक्षक जगदीश रैकवार और पायलट देवेंद्र पाटनकर ने मौके पर पहुँचकर बालक को अपने संरक्षण में लिया और उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान बालक ने बताया कि वह टेमनी गाँव का निवासी है। बालक के सही पते का पता लगने के बाद डायल-112/100 के जवान उसे एफआरवी वाहन में बिठाकर टेमनी गाँव पहुँचे और सत्यापन उपरांत बालक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

बालक को सुरक्षित घर पहुँचने पर उसके परिजनों ने राहत की सांस ली और डायल-112/100 के जवानों का हृदय से आभार व्यक्त किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बालक खेलते-खेलते गलती से दूसरे गाँव पहुँच गया था। पुलिस की त्वरित कार्यवाही से वह सुरक्षित अपने परिवार से मिल पाया।

जारीकर्ता
जनसंपर्क अधिकारी
पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बैतूल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!