सत्यार्थ न्यूज
ब्यूरो चीफ,मनोज कुमार माली
सुसनेर, सोयत कला
जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सिंह ने नागरिकों की समस्या सुनी, 75 आवेदन प्राप्त हुए
सुसनेर नगर से जिला आगर-मालवा, मुख्यालय पर मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम अन्तर्गत कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा जिले के शहारी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए आवेदकों की समस्या सुनी गई। जनसुनवाई में कुल 75 आवेदकों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए गए, जिनमें निराकरण योग्य आवेदनों का अधिकारियों द्वारा मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष आवेदन कलेक्टर द्वारा संबंधित विभागों को निराकरण के लिए सौंपे गए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री मिलिन्द ढोके सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे। ,। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदक की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए आवेदक ने बताया कि आवेदिका कमलाबाई निवासी ग्राम गैलाना ने प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में त्रुटीवश नाम गलत दर्ज होने पर सुधार करवाकर आवास प्रदान करवाने हेतु आवेदन दिया
आवेदिक ने बताया कि पीएम आवास सूची में उसकी जाति त्रुटीवश गलत दर्ज हो गई है, जिसके कारण आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। आवेदिका ने पीएम आवास सूची में नाम दुरूस्त करवाकर योजना का लाभ दिलवाने का अनुरोध किया। कलेक्टर श्री सिंह ने सीईओ जनपद सुसनेर को आवेदन निराकृत करने के निर्देश दिए
आवेदक राकेश राठौर निवासी सोयतकलां ने मोटराईज्ड ट्रायसिकल प्रदान करवाने हेतु आवेदन दिया
आवेदक ने बताया कि वह दिव्यांग है, परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है, पिताजी वयोवृद्ध होने के कारण परिवार के भरण-पोषण करने की जिम्मेदारी स्वयं पर आने के कारण एक-स्थान से दूसरे स्थान पर मजदूरी के करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शासन की योजना में मोटराईज्ड ट्रायसिकल प्रदान करवाई जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को आवेदन निराकरण करने के निर्देश दिए