विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम ✍️ स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने आयोजित किया विदाई सह सम्मान समारोह
विकासखंड भानुप्रतापपुर में स्वास्थ्य विभाग में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पद से पदोन्नत हुए वरिष्ठ कर्मचारी साथियों को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के सौजन्य से किया गया,जिसमें समस्त मैदानी कर्मचारी Rho (महिलापुरुष), सुपरवाइजर, beto एवं खंड चिकित्सा अधिकारी सम्मिलित हुए, कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्री ए.के. ध्रुव (खंड चिकित्सा अधिकारी),श्री देव शाश्वत (bpm), श्रीमती रत्ना पॉल (beto) एवं समस्त पदोन्नत कर्मचारियों का तिलक वंदन पुष्पगुच्छ के द्वारा स्वागत के साथ किया गया,पश्चात खंड चिकित्सा अधिकारी एवं उपस्थित अतिथि के द्वारा माँ शारदा के आर्चविग्रह के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम की अगली कड़ी में सभी अतिथियों को मंच पर अपने सेवा काल का अनुभव साझा करने हेतु आमंत्रित किया गया,जिसमें सभी अतिथियों ने अपने भाव प्रकट करते हुए विकासखंड भानुप्रतापपुर में किये अपनी सेवा को याद किया और अपने अच्छे अनुभव कर्मचारी साथियों के साथ साझा किया, विदाई समरोह में 2 सेवानिवृत्त कर्मचारी श्रीमती आसमा ठाकुर (पूर्व सेक्टर सुपरवाइजर भानुप्रतापपुर ) एवं श्रीमती सुभद्रा शील मैम पूर्व सेक्टर सुपरवाइजर केवटी)को भी सम्मान हेतु आमंत्रित किया गया था, उन्होंने ने भी अपना आशीष वचन सभी कर्मचारियों के लिए उद्बोधन की कड़ी में कहे,श्री अखिलेश ध्रुव (bmo)ने अपने उद्बोधन में सभी वरिष्ठ कर्मचारी साथियों को नए जगह पर पदोन्नति होने की बधाई शुभकामनाएं दी और नए स्थान पर नई ऊर्जा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन अच्छे से करने हेतु मार्गदर्शन किया bmo सर ने सभी पदोन्नत कर्मचारियों की अच्छे कार्यकाल की सराहना की और निरंतर अपने सेवाकाल में हर जगह अपनी अच्छी छवि बनाये रखने हेतु आशीर्वाद दिया,उद्बोधन में स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती अर्चना ठाकुर ने भी अपने भाव प्रकट किए जिसमे अपने साथी कर्मचारी के पदोन्नत होने की बधाई दी एवं उनके बिछड़ने का अफसोस करते हुए भावविभोर हो गए,कार्यक्रम के अंत मे सभी पदोन्नत वरिष्ठ कर्मचारियों को खंड चिकित्सा अधिकारी, bpm, beto के द्वारा स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ परिवार की ओर से स्मृति स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंटकर सबका सम्मान किया एवं सेवानिवृत्त साथियों को साल श्रीफल के साथ स्मृति चिन्ह भेंटकर विदाई दी गयी,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुपरवाइजर पद पर पदोन्नत श्री विकास ठाकुर,नारायण सिंग नेताम, श्री सुखनंदन तारम, श्री नवीन चौहान, श्रीमती सविता नायर, श्रीमती श्यामा बैस, एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी श्रीमती आसमा ठाकुर, श्रीमती सुभद्रा शील उपस्थित रहे,कार्यक्रम के सफल संचालन में रोहित निषाद,चमन नायक,राकेश खड़े, बृजेश उइके, एवं समस्त कर्मचारी अधिकारी का सहयोग प्राप्त हुआ,कार्यक्रम का नेतृत्व श्री किरण कुमार जैन (ब्लॉक अध्यक्ष स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ विकासखंड भानुप्रतापपुर) ने किया ब्लॉक अध्यक्ष ने आज के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उपस्थित सभी कर्मचारी साथी,एवं खंड चिकित्सा अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सबका आभार प्रकट किया ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा कहा गया कि हमारा विभाग अन्य विभाग की तुलना में काफी व्यस्तम जीवन जीते हैं और इस व्यस्तम समय से अपने बीच के पदोन्नत हुए संघ परिवार के साथियों के सम्मान के लिए आज का कार्यक्रम अयोजन किया गया था, जिसमे सभी कर्मचारी साथियों का भरपूर सहयोग मिला और इस प्रकार के आयोजन अपने विभाग में होने चाहिये, जिससे मानसिक स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी बहुत अच्छा संदेश स्वास्थ्य परिवार में दृष्टिगोचर होता है,सभी कर्मचारी साथीयो ने अंत मे समूह चित्र लेकर कार्यक्रम से विदाई ली।।