छ.ग. विशेष संवाददाता :- राजेन्द्र मंडावी दुधावा क्षेत्र में आफत की बारिश से फसलों का भारी नुकसान, किसान मुआवजे की मांग पर अड़े
कांकेर। मानसून के विदाई के समय दुधावा क्षेत्र में अचानक आई भारी बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हवा और तूफान के साथ हुई इस अत्यधिक वर्षा के कारण हजारों एकड़ में फैली खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं। किसानों ने शिकायत की है कि उनकी फसलें पूरी तरह से जमीन पर लेट चुकी हैं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। कृषि विस्तार अधिकारी महेंद्र साहू ने क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए कहा कि कई किसानों की दो से तीन एकड़ तक की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। उन्होंने इस नुकसान का आकलन करते हुए इसे गंभीर बताया। प्रभावित किसानों में इंद्रभान साहू, रोहित कुमार साहू, हीरालाल साहू, राकेश कुमार साहू, और अन्य किसानों ने अपनी स्थिति साझा की है, जो मुआवजे की मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि वे शुरू से अपनी फसल को कीटों से बचाते रहे, लेकिन अचानक हुई इस भारी बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। किसानों का समूह अब शासन से उचित मुआवजे की मांग कर रहा है और अपनी समस्याओं को लेकर जनदर्शन के लिए जाने की तैयारी कर रहा है।