विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम ✍️ : जन समस्या निवारण शिविर में हैंडपंप खुदवान की मांग ग्रामीणों ने की है। दुर्गूकोदल 21 अक्टूबर 2024 विकासखंड दुर्गूकोदल अंतर्गत ग्राम पंचायत पचागी के आश्रित ग्राम बिरझूपारा कोसपराली ग्रामीण नल जल योजना के तहत हैंडपंप खुदवाने की मांग की है ग्रामीण एवं वार्ड पंच अजय कुमार बेसरा विष्णु राम बघेल मंनकुवर राम एवं अन्य ग्रामीणों ने ग्राम कोसपराली बिरजू पारा में हैंडपंप खुदवाने की मांग जन समस्या निवारण शिविर ब्लॉक स्तरीय शिविर में आवेदन दिया गया है ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम बिरजू पारा की जनसंख्या लगभग ढाई सौ है जहां सिर्फ एक ही नल है जिसे यहां पीने के पानी के लिए समस्या हो रही है जिस नदी नाले का पानी उपयोग कर रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि हैंडपंप एक और हो जाने से लोगों को सुविधा मिल जाएगी। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से हैंडपंप खुदवाने की मांग की है।