जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम का आयोजन 25 अक्टूबर को सद्भावना भवन मरवाही में,
विधायक श्री प्रणव कुमार मरपच्ची कार्यक्रम के होंगे मुख्य अतिथि।
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति, कला एवं अन्य क्षेत्रों में जनजातीय समुदाय का विशेष योगदान रहा है। जनजातीय समुदाय की भावनाओं के अनुरूप 5 अक्टूबर को रानी दुर्गावती जयंती से 15 नवंबर को भगवान बिरसामुण्डा जयंती तक जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आगामी 25 अक्टूबर शुक्रवार को सबेरे 11 बजे सद्भावना भवन मरवाही में जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मरवाही विधायक श्री प्रणव कुमार मरपच्ची कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मरवाही के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष मरवाही श्री किशन ठाकुर, जनपद अध्यक्ष मरवाही श्री प्रताप सिंह मरावी, जिला पंचायत सदस्य श्री शुभम पेन्द्रो, अध्यक्ष वनवासी विकास समिति डॉ. कैलाश सिंह मरकाम, राज्य जनजातीय आयोग के पूर्व सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते, सामाजिक कार्यकर्ता श्री ओमकार ओट्टी एवं श्री दयाचंद पोर्ते एवं सर्व आदिवासी समाज की महिला प्रभारी जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रियदर्शनी सिंह नहरेल शामिल होंगी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सामाजिक कार्यकर्ता एवं जिला संयोजक श्री जनार्दन प्रसाद श्रीवास होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशिक्षण अधीक्षक आईटीआई मरवाही श्री एस एन बैगा करेंगे।