सुधान्शू गोस्वामी
दतिया
पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर आज एक दिवसीय अल्प प्रवास
के दौरान दतिया पहुंची
दतिया।पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने किया छात्रावास का औचक निरीक्षण
पिछड़े वर्ग के बच्चों को मैस, वाई-फाई, सोलर पैनल, ई-लाइब्रेरी और फिटनेस सुविधाओं की सुविधा दी जायेगी
पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर आज एक दिवसीय अल्प प्रवास के दौरान दतिया पहुंची उन्होने कहा कि सरकार राज्य में पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए छात्रावास सुविधाओं का विस्तार करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि अब से पिछड़ा वर्ग के बच्चों को वाई-फाई, सोलर पैनल, ई-लाइब्रेरी और फिटनेस सुविधाओं के साथ हॉस्टल में ठहराया जाएगा। राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने आज दतिया प्रवास के बुन्देला कालोनी स्थित शासकीय पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास का दौरा किया यहां पहुचंकर छात्राओं ने उन्हे पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया उन्होने छात्रावास में रहने वाले बच्चों से बात की और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा।
मंत्री कृष्णा गौर ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा सविता बाई फुले के प्रयासोें से ही आज महिलायें शिक्षा ग्रहण कर पा रही है वह देश की पहली महिला शिक्षिका है। हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव के मार्गर्शन में सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि आपके को सारी सुविधायें बेहतर से बेहतर वातावरण दिया जाये जिससे से आप पढ़ लिखकर अपने माता पिता और अपने देश का नाम रोशन करें
छात्रावास के निरीक्षण के दौरान पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सहायक संचालक श्री मती सफलता दुबें साथ थी