Advertisement

 पिकअप से भिड़ी बाइक दो की मौत दो गंभीर रूप से घायल परसपुर क्षेत्र के भौरीगंज मार्ग पर बद॒दूपूरवा के पास हादसा पिकअप चालक फरार

 पिकअप से भिड़ी बाइक दो की मौत दो गंभीर रूप से घायल परसपुर क्षेत्र के भौरीगंज मार्ग पर बद॒दूपूरवा के पास हादसा पिकअप चालक फरार

रिपोर्टर :- राम विशुन
जिला :-गोंडा
थाना:-परसपुर
चौकी:-शाहपुर
गांव:-बहुवन मांदर माझा

अमित यादव (28) वर्षीय जो की पूर्ण रूप से घायल थे आज उनकी मृत्यु हो गई दिन शनिवार तारीख 19/10/2024 लखनऊ मेडिकल कॉलेज से पोस्टमार्टम के लिए शो को भेज दिया गया है
अमित यादव का फोटो [ ]

परसपुर:-शिवगढ़ गांव के रहने वाले वीरेंद्र यादव रमेश यादव व अमित यादव एक ही बाइक से परसपुर बाजार आ रहे थे परसपुर की ओर से पिकअप जा रहा था राजापुर गांव के तपसी धाम मंदिर के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार वीरेंद्र यादव रमेश यादव वह अमित यादव पिकअप सवार आता से बदबू पुरवा गांव के रहने वाले अर्जुन सिंह घायल हो गए प्रत्यक्ष दिशाओं के अनुसार बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया चिकित्सालय डॉक्टर ए के सिंह ने बताया कि पिकअप पर सवार अर्जुन का इलाज चल रहा है बाइक सवार तीनों घायलों को सीएचसी रेफर कर दिया च अध्यक्ष डॉक्टर लवकेश शुक्ला ने कहा कि सीएससी आने से पूर्व ही वीरेंद्र यादव व रमेश यादव की मौत हो चुकी थी घायल अमित यादव को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है शिवगढ़ गांव के प्रधान पति उपेंद्र सिंह ने बताया कि अमित को ओएन पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया है थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि बाइक व पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है खरगूपुर खरगूपुर इटिया थोक मार्ग पर पीपर भोदर गांव के पास दो बाइक की आमने-सामने भिड़त हो गई जिसमें चालक राजेश निवासी फरेदा कानूनगो और अनस निवासी मुन्ना खां चौराहा घायल हो गया अधीक्षक डॉक्टर अजय यादव ने बताया कि दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है ।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!